#2 विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस सूची में दुसरे स्थान पर आते हैं। भले की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन इस आईपीएल कुछ ख़ास नहीं रहा है, लेकिन विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिखे हैं। अब तक के आईपीएल में विराट कोहली ने 10 मुकाबलों में 134 के स्ट्राइक रेट से 387 रन बनाए हैं, जिनमें 2 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी इस खिलाड़ी का बल्ला जम कर बोला है। पंजाब के खिलाफ खेली गयी 22 पारियों में विराट के बल्ले से 131 के स्ट्राइक रेट से 619 रन निकले हैं, जिनमे 2 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।
#1 क्रिस गेल (किंग्स इलेवन पंजाब)
यूनिवर्सल क्रिकेट बॉस के नाम से मशहूर किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल इस सूची में पहले स्थान पर आते हैं। साल 2019 के आईपीएल सीजन में अब तक इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर गरजा है। अब तक के आईपीएल में गेल ने 10 मुकाबलों में 160 के स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए हैं, जिनमे 4 अर्धशतक शामिल हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात करें, तो पंजाब के इस बल्लेबाज़ ने बैंगलोर के खिलाफ 4 मुकबलों में 147 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं, जिनमे उनका सर्वाधिक स्कोर 99 नॉट आउट रहा है।