आल राउंडर: सुनील नरेन और किरोन पोलार्ड
आईपीएल में अपना जौहर दिखाते हुए पोलार्ड ने 132 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 28.13 की औसत और 145.73 के स्ट्राइक रेट से 2476 रन बनाए हैं। पोलार्ड के नाम आईपीएल में 56 विकेट भी दर्ज हैं। कोलकाता नाईटराइडर्स के सुनील नारायण और मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले किरोन पोलार्ड इस प्लेइंग इलेवन के आल राउंडर्स बन सकते हैं। दोनों ही वेस्ट इंडियन खिलाड़ियों के पास लम्बे शॉट मारने की असाधारण क्षमता है, जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों ने 140 के ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
दूसरी ओर केकेआर के लिए खेलने वाले सुनील नारायण इस प्लेइंग इलेवन के दूसरे आल राउंडर के रूप में खेल सकते हैं। साल 2018 के आईपीएल में उन्होंने 16 मुकाबलों में 22.3 की औसत और 190 के स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए थे, जिसमे 2 अर्धशतक भी शामिल थे। रन बनाने के साथ साथ उन्होंने 17 विकेटें भी निकाली थी, जो उनके आल राउंडर खेल को पूर्ण तरीके से दर्शाता है।