आईपीएल का 37वां मैच मेजबान दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। क्रिस गेल के तूफानी 69 रनों की बदौलत पंजाब ने 163 रनों का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 58 रन और शिखर धवन के 56 रनों की बदौलत दिल्ली ने यह मैच 5 विकेट से अपने नाम किया। दिल्ली की पारी के तेरहवें ओवर में शिखर धवन ने गेंदबाज़ी छोर पर ऐसा कुछ विचित्र किया कि पूरा स्टेडियम हँसने लगा।दरअसल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली मजबूत स्थिति में थी। क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर 36 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि शिखर धवन 51 रन बनाकर गेंदबाजी छोर पर थे। टीम को 46 गेंदो पर 56 रनों की दरकार थी जबकि उसके 9 विकेट सुरक्षित थे। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन पारी के 13 वें ओवर पर गेंदबाजी के लिए आये। गेंदबाजी के दौरान अश्विन ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े शिखर धवन को मांकडिंग द्वारा आउट करने का प्रयास किया। उनका यह प्रयास असफल हुआ क्योंकि शिखर धवन अपने छोर पर सतर्क थे। अश्विन के मांकडिंग के असफल कोशिश पर शिखर धवन ने अनोखी प्रतिक्रिया दी। अगली गेंद पर धवन गेंदबाजी कर रहे अश्विन के सामने नाचते हुए नजर आए, जिस पर पूरा स्टेडियम हँसने लगा।WATCH: Shikhar's dance moves on the crease📽️📽️https://t.co/KtJkaIpubw— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2019आईपीएल के इस संस्करण में अश्विन द्वारा बटलर को मांकडिंग से आउट किया गया। इस घटना ने विवाद का रूप ले लिया था। इसे खेल भावना से जोड़कर देखा जाने लगा। इस घटना के बाद क्रिकेट जगत दो गुटों में बट गया था। अश्विन को इस विवाद के बाद कठोर प्रतिक्रियाएं झेलनी पड़ी थी। हालांकि उनके द्वारा बटलर को आउट किया जाना नियमो के अंतर्गत था।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।