आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है, जहां सभी देशों के खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं। इस दौरान उनका आपस में तालमेल अच्छा बनता है। चाहे फिर वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक-दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी ही क्यों न हों। आईपीएल एक अच्छा मंच है, जिसमें खिलाड़ियों की प्रतिभा खुलकर सामने आ रही है। ये कहना है इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन का। उन्होंने कहा कि आईपीएल के 12वें संस्करण में इंग्लैंड के रिकॉर्ड 11 खिलाड़ी खेल रहे हैं। इनमें से जो अभी तक खेल चुके हैं, उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां ही बटोरी हैं।
7.2 करोड़ रुपये में खरीदे गए सैम करन ने किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हैट्रिक लेकर अपनी उपयोगिता दर्शा दी है। मोर्गन ने पिछले हफ्ते आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद के बेयरेस्टो (इंग्लैंड) और वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) की रिकॉर्ड साझेदारी और शतक लगाने के बाद गले मिलने को क्रिकेट का सबसे असाधारण क्षण बताया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के पिछले दौरे के अंत तक दोनों के बीच में व्यक्तिगत तौर पर दूरियां पैदा हो गई थीं लेकिन आईपीएल में वो सब भुलाकर फिर साथ हैं। दोनों के बीच अच्छा तालमेल नजर आता है। लगता है कि दोनों ने अतीत के मतभेद भुला दिए हैं।
हालांकि, ऐसा ज्यादातर फुटबॉल में ही देखने को मिलता है, जहां खिलाड़ियों को देश और क्लब दोनों के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखानी पड़ती है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और वेन रूनी का ही उदाहरण ले लीजिए। 2006 के विश्वकप फुटबॉल में रोनाल्डो ने उन्हें रेड कार्ड दिखवाकर बाहर करवा दिया था। उसके एक हफ्ते बाद ही दोनों मैनेचेस्टर यूनाइटेड के लिए साथ खेलने पहुंच गए। यह मुश्किल है लेकिन यही फ्रेंचाइजी गेम की खूबसूरती है। आप उसमें उनके साथ खेलते हो, जिनके साथ कभी खेलने के बारे में सोचा नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस साल के आईपीएल में इंग्लिश खिलाड़ियों की सफलता जरूर ही ईसीबी को सुकून दे रही होगी। उनका यही प्रदर्शन उन्हें विश्वकप टीम से जोड़ देगा, जिसका आगे हमें फायदा मिलेगा। हमें इसे सकारात्मक रूप से देखना चाहिए कि पिछले तीन-चार साल से इंग्लिश खिलाड़ियों की आईपीएल में डिमांड बढ़ गई है। खिलाड़ी केवल डिमांड में ही नहीं रहे बल्कि टूर्नामेंट के सबसे सफल खिलाड़ी भी बने हैं। हमारे खिलाड़ियों को ऊंची बोली में खरीदा जाना हमारे खेल के मानक को बढ़ाता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं