#3. कोलकाता नाइट राइडर्स
केकेआर की बल्लेबाज़ी़ उनके विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़, क्रिस लिन पर बहुत निर्भर करती है लेकिन आईपीएल के बाद खेले जाने वाले विश्व कप को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें बीच सीज़न से वापिस बुला सकता है इसलिए केकेआर थिंक-टैंक को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ का कोई विकल्प तलाशना होगा।
उनके बैक-अप के तौर पर कोलकाता के पास रॉबिन उथप्पा के रूप में एक विश्वसनीय सलामी बल्लेबाज़ हैं लेकिन निश्चित रूप से लिन के टीम में रहने से जो एक मनोवैज्ञानिक लाभ टीम को मिलने वाला था, वो नहीं मिल पायेगा।
वहीं, दूसरी और भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहेगी कि कुलदीप यादव को आगामी विश्व कप के मद्देनज़र आराम दिया जाये। लेकिन क्रिकेट प्रशंसक इस बात की उम्मीद करेंगे कि केकेआर के कप्तान और बेहतरीन फिनिशर दिनेश कार्तिक पूरे सीज़न उपलब्ध रहे और खुद कार्तिक भी अपनी उपलब्धता को सुनिश्चित करना चाहेंगे।