#6. सनराइज़र्स हैदराबाद
सनराइज़र्स हैदराबाद ने पिछले कुछ सालों से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इस साल होने वाले आईपीएल सीज़न में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के टीम में वापिस आने की पूरी संभावना है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन में उनके और स्टीव स्मिथ के निलंबन के बाद जो कमी आई है उसको पूरा करने के लिए वार्नर चालू सीज़न के बीच से ही वापिस लौट सकते हैं।
लेकिन हैदराबाद के लिए सबसे बड़ा झटका होगा इंग्लैंड के विकेट-कीपर बल्लेबाज़ जॉनी बैर्स्टो का पूरे सीज़न उपलब्ध ना रहना। बैर्स्टो इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में हैं और विकेटों के पीछे भी उनका प्रदर्शन लाजबाव रहा है।
इसके अलावा, भारतीय खिलाडियों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, जिन्हें विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान संभालनी है, के पूरा सीज़न उपलब्ध रहने पर संशय बरकरार है। इस बात की संभावना है कि बीसीसीआई उन्हें विश्व कप से पहले पूरा आराम देना चाहेगी। लेकिन इन सबके बावजूद हैदराबाद टीम किसी भी टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है और आगामी आईपीएल में जीत की प्रबल दावेदार होगी।