#8. राजस्थान रॉयल्स
मुंबई इंडियंस के विपरीत, राजस्थान रॉयल्स के सभी प्रमुख खिलाड़ी विदेशी हैं। लेकिन मुंबई इंडियंस की तरह ही रॉयल्स को विश्व कप की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
1 मई के बाद, जब ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाएँगे, तो रॉयल्स के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा। कम से कम कागज़ों पर यह एक कमज़ोर टीम नज़र आएगी।
जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर सहित सभी विदेशी खिलाड़ियों के अलावा उन्हें कप्तान स्टीव स्मिथ की बहुत कमी खलेगी। इनमें से प्रत्येक खिलाड़ी अकेले दम पर मैच जिताने में सक्षम है और रॉयल्स के पास कम से कम इन खिलाड़ियों का कोई प्रतिस्थापन नहीं है।
लेकिन फिर भी राजस्थान हमेशा से एक छुपी-रुस्तम टीम रही है और शेन वार्न और राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में जैसा प्रदर्शन इस टीम ने किया है, वे आईपीएल में किसी भी टीम को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है। विशेष रूप से रॉयल्स के प्रशंसक तो यही चाहेंगी कि उनकी पसंदीदा टीम एक बार फिर से आईपीएल ट्रॉफी उठाये।