आईपीएल 2019 के 47वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हरा दिया और यह केकेआर की लगातार 6 हार के बाद पहली जीत है। केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाये और यह ईडन गार्डन्स में सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर है। जवाब में मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या (34 गेंद 91) की धुआंधार पारी के बावजूद 198/7 का स्कोर ही बना सकी। आंद्रे रसेल (40 गेंद 80* एवं 2 विकेट) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।केकेआर को शुबमन गिल और क्रिस लिन ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। इसके बाद आंद्रे रसेल ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 40 गेंद पर 80 रन जड़ते हुए कोलकाता का स्कोर 230 के पार पहुंचाते हुए मेहमान टीम को मुश्किल में डाल दिया। जवाब में मुंबई की शुरुआत खराब रही। उनके बल्लेबाज आउट होते रहे। सिर्फ हार्दिक पांड्या ने अकेले ताबड़तोड़ पारी खेल कोलकाता के गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया। उन्होंने 34 गेंद पर 91 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों का सहयोग मिलता तो मुंबई जीत सकती थी। मैच के बाद हार्दिक पांड्या को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई। Only if #HardikPandya had the arms of Pollard or Russell. Think of the destruction this guy can bring. What an effort. My Man of the Match for today irrespective of the result!— Prudhvitej (@prudhvitej157) April 28, 2019(अगर सिर्फ हार्दिक पांड्या के पास पोलार्ड और रसेल जैसे कंधे हैं, सोचो यह व्यक्ति कैसे तहस-नहस कर सकता है, शानदार प्रयास, परिणाम जो भी हो, मेरा मैन ऑफ़ द मैच यही है)He is Not a Overseas player, He is our Indian monster @hardikpandya7 #monsterpandya #hardikpandya pic.twitter.com/8CARkdDfOi— Avinasan (@Avinasan1) April 28, 2019(वह कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं, अपना भारतीय दानव है)If ANDRE RUSSEL is the best hitter in the world. Then, HARDIK PANDYA is from another planet!🔥#HardikPandya❤— KHUSHIII (@KHUSHII90353607) April 29, 2019(अगर आंद्रे रसेल विश्व के बेस्ट हिटर हैं तो हार्दिक पांड्या दूसरे ग्रह के प्राणी हैं)#HardikPandya had played one of the greatest innings in the #IPL history. Whhaaaaatttt.. a fighting knock bro, well played..😎🔥!#KKRvMI ❤— Hbk KavinKannan Vfc (@kavinhbk08) April 28, 2019(हार्दिक पांड्या ने आईपीएल इतिहास की महान पारियों में से एक खेली है, बढ़िया खेल)not russel innings today ,but hardik pandya innings was MAD. just MADDDDDDD! #KKRvMI #HardikPandya— sharath kumar (@sharath1125) April 28, 2019Five wins for KKR this season. Andre Russell has been the Man of the Match in four of them. #KKRvMI— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 28, 2019(केकेआर की इस सीजन पांचवीं जीत और आंद्रे रसेल उनमें से चार बार मैन ऑफ़ द मैच थे)Who's innings you liked most???RT for Hardik PandyaLike for Andre Russell #KKRvMI pic.twitter.com/bbZdGbLhI6— SiD😎 (@Siddhu_73) April 28, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं