आईपीएल का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीमो के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था। मैच का नाटकीय अंत देखने को मिला। निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति के बाद यह मैच टाई हुआ जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने यह मैच सुपर ओवर में अपने नाम किया।
सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे और मोहम्मद नबी मैदान में आये जिनके सामने जसप्रीत बुमराह के ओवर की चुनौती थी। ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने वाइड यॉर्कर फेंकी जिस पर मनीष पांडे ने बल्ला चलाया। पहली ही गेंद पर मनीष पांडे दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गये। अगले बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने बुमराह की फुलटॉस गेंद पर एक रन लिया जिसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी ने छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर बुमराह ने नबी को बोल्ड करके हैदराबाद की पारी 8 रनों पर समाप्त की।
अब मेजबान मुंबई को सुपर ओवर में जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी। मुंबई ने बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड पर दांव लगाया वहीं हैदराबाद ने राशिद खान पर भरोसा जताया। राशिद की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाया जिसके बाद अगली ही गेंद पर एक रन के सहारे अपना छोर बदला। ओवर की तीसरी ही गेंद पर पोलार्ड ने दो रन बनाए और मुम्बई को यह मैच जितवाया। जसप्रीत बुमराह को उनकी घातक गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गयी।
गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2019 का दूसरा सुपर ओवर देखने को मिला। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच टाई हुआ और सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच अपने नाम किया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।