आईपीएल 2019: मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद मैच प्रीव्यू, सीधा प्रसारण कब और कहां देखें

Enter caption

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले जब दोनों टीमें राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में आमने - सामने हुई थीं तो उस मैच में मुंबई इंडियंस को 40 रन से जीत हासिल हुई थी।

दोनों टीमें प्लेऑफ के दौड़ में मजबूती के साथ बनी हुई हैं। अंक तालिका में मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।

मेजबान टीम मुंबई इंडियंस की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा भी जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं, जबकि क्विंटन डी कॉक इस टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा मध्यक्रम में एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड बल्लेबाजी विभाग को मजबूती देंगे। जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या बेहतर प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। गेंदबाजी पक्ष में राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा टीम का हिस्सा हो सकते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुकूल सुधाकर रॉय को टीम में जगह मिल सकती है।

मेहमान टीम सनराइजर्स हैदराबाद पर नजर डालें तो डेविड वॉर्नर की जगह मार्टिन गप्टिल को टीम में जगह मिल सकती है। वे शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं जबकि रिद्धिमान साहा भी पिछले मैच में अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे। मध्यक्रम में मनीष पांडे पिछले तीन मैचों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा केन विलियमसन और विजय शंकर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ऑलराउंडरों में मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा और राशिद खान बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी पक्ष की बात करें तो अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद विपक्षी टीम पर भारी पड़ सकते हैं।

दोनों टीमों की तुलना करें तो बल्लेबाजी में मुंबई इंडियंस मजबूत नजर आ रही है लेकिन गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद किसी भी परिस्थिति में मैच को पलटने का दम-खम रखती है। मुंबई इंडियंस को घरेलू परिस्थितियों का लाभ जरूर मिलेगा।

सीधा प्रसारण कब और कहां देखें:

मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर रात 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma