सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद में इस बार शिखर धवन नहीं होंगे लेकिन विकल्पों की उनके पास कमी नहीं है। डेविड वॉर्नर की वापसी से टीम में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। पिछले सीजन में वॉर्नर के बगैर भी उनका प्रदर्शन उम्दा रहा था। टीम कई धाकड़ खिलाड़ियों से सज्जित है लेकिन अंतिम ग्यारह में मौका सभी को नहीं मिल पाएगा।
संभावित एकादश: डेविड वॉर्नर, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मनीष पांडे, युसूफ पठान, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल।
कोलकाता नाइटराइडर्स
पिछले सीजन में कप्तान बदलने के बाद भी कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रदर्शन बढ़िया ही रहा था। दिनेश कार्तिक ने कप्तानी के अलावा बल्ले से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस बार भी उनकी टीम के आगे जाने की काफी प्रबल संभावनाएं है। देखना दिलचस्प रहेगा कि अंतिम ग्यारह के लिए किन खिलाड़ियों की ज्यादा संभावनाएं नजर आती ।
संभावित एकादश: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, कुलदीप यादव, पियूष चावला और शिवम मावी।