दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स कागज़ पर एक शानदार टीम दिख रही है और इसकी बल्लेबाजी विशेष रूप से प्रभावशाली है। इस बार टीम में शिखर धवन के आने से मजबूती के साथ ही अनुभव भी आया है और इस टीम के लिए सलामी जोड़ी जोड़ी धवन और शॉ की होगी और उनके बाद अय्यर, पंत, और रदरफोर्ड अन्य बल्लेबाज़ होंगे।
अक्षर पटेल और क्रिस मॉरिस टीम के ऑलराउंडर होंगे और ये दोनों ही सक्षम बल्लेबाज हैं। स्पिन विभाग का नेतृत्व अनुभवी अमित मिश्रा करेंगे और उनके साथ संदीप लामिचाने भी होंगे। रबाड़ा दिल्ली की ओर से प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे जबकि उनके पास ट्रेंट बोल्ट में सक्षम बैकअप भी है। भारतीय पेसर के रूप में आवेश खान के खेलने की सबसे अधिक संभावना होगी क्योंकि उन्होंने पिछले साल काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।
सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर(कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, आवेश खान, कगिसो रबाड़ा, अमित मिश्रा, संदीप लामिचाने।