रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हमेशा से ही विस्फोटक बल्लेबाजी प्रतिभाओं के लिए जानी जाती है और हमेशा से यह टीम अपने अपने बल्लेबाजों पर निर्भर रही है। इस साल भी नंबर 8 तक बल्लेबाज़ी क्षमता होने के साथ कहानी अलग नही होगी। आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के पास इस बार आईपीएल का सबसे गहरा बल्लेबाजी क्रम होगा।
पार्थिव पटेल और विराट कोहली टीम के सलामी बल्लेबाज़ होंगे। जिसके बाद शिमरोन हेटमायर और डीविलियर्स की आक्रामक जोड़ी मध्यक्रम में टीम की जिम्मेदारी संभालेगी। इसके अलावा मध्य क्रम में मार्कस स्टोइनिस और शिवम दूबे भी होंगे। वॉशिंगटन सुंदर इस टीम के भारतीय ऑलराउंडर होंगे जबकि युजवेंद्र चहल कोहली की टीम के मुख्य स्पिनर होंगे। उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नाथन कूल्टर-नाइल तेज़ गेंदबाजी विभाग की कमान संभालेंगे।
सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवम: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, और मोहम्मद सिराज और नाथन कूल्टर नाइल।