#6. किंग्स इलेवन पंजाब (केएल राहुल और क्रिस गेल)
केएल राहुल ने पिछले सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए 659 रन बनाए थे और वह उस सीज़न के तीसरे सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर रहे थे। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 श्रृंखला में भी शानदार प्रदर्शन किया है।
वहीं क्रिस गेल ने भले ही पिछले सीज़न में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। तो कुल मिलाकर यह जोड़ी किंग्स इलेवन को उनका पहला आईपीएल खिताब जिता सकती है।
#5. दिल्ली कैपिटल्स (शिखर धवन और श्रेयस अय्यर)
दिल्ली टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है। अनुभवी शिखर धवन की वापसी से टीम मजबूत हुई है और उनकी श्रेयस अय्यर के साथ सलामी जोड़ी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेगी।
धवन के पास आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का पर्याप्त अनुभव है, वहीं श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ जबरदस्त पारियां खेली हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कई शतक बनाए हैं, जिसमें किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत टी-20 स्कोर का रिकॉर्ड भी शामिल है।