आईपीएल 2019: प्रत्येक टीम की सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज़ जोड़ी

                                            Enter captio

#2 मुंबई इंडियंस (सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस)

Ad
Yadav was quite successful last season

पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने आश्चर्यजनक रूप से सूर्यकुमार यादव को सलामी बल्लेबाज के तौर पर पदोन्नत किया था, जोकि एक अच्छा फैसला साबित हुया।

Ad

मुंबई में जन्मे इस बल्लेबाज ने पिछले सीज़न में 500 से अधिक रन बनाए और उम्मीद है इस सीज़न में भी वह यह प्रदर्शन दोहराएंगे।

वहीं दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के एविन लुईस के लिए भी आईपीएल 2018 एक अच्छा सीजन था, जिसमें उन्होंने 382 रन बनाए थे। हालांकि, वह अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। यदि वह इस में सुधार कर सके, तो यह मुंबई के लिए एक बड़ा बोनस होगा। इन दोनों के अलावा, उनके पास कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन भी हैं जो जरूरत पड़ने पर ओपनिंग कर सकते हैं।

#1. चेन्नई सुपर किंग्स (अंबाती रायडू और शेन वॉटसन)

Ambati Rayudu and Shane Watson

चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि उनके पास मैथ्यू हेडन से लेकर माइक हसी और फिर ब्रेंडन मैक्कुलम से लेकर शेन वॉटसन तक ऐसे सलामी बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने निरन्तर अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम को हमेशा तूफानी शुरुआत दिलाई है।

Ad

पिछले सीजन में उन्होंने रायुडू को एक सलामी बल्लेबाज के रूप में भेजा और उन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक सहित 600 से अधिक रन बनाए थे। दूसरे सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन का भी शानदार सीजन रहा, उन्होंने फाइनल में एक शतक सहित 550 से अधिक रन बनाए। तो सम्भवतः आगामी सीज़न में भी हमें यही बल्लेबाज़ी जोड़ी पारी की शुरुआत करती दिखेगी।

लेखक: ब्रोकन क्रिकेट अनुवादक: आशीष कुमार

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications