आईपीएल 2019: किंग्स इलेवन पंजाब की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Ankit
Eएकऊ

बैंगलोर में खेले गए आईपीएल 2019 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स XI पंजाब को 17 रनों से हराया। एबी डीविलियर्स (82) को उनकी धुआंधार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ट्विटर पर मैच के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं इस प्रकार रहीं:

( उमेश यादव ने आज रात मिले मौके को भुनाया लेकिन नवदीप सैनी भी शानदार रहे। और एबी डीविलियर्स की फील्डिंग अद्भुत थी। वह इस बार विश्व कप क्यों नहीं खेल रहे हैं। )

( कछुए (RCB) ने अब चलना शुरू कर दिया है। )

पंजाब इस मैच में जीत से वंचित रही। यह मैच उन्हें जीतना चाहिए था। लेकिन अंतिम तीन ओवरों में उनकी बल्लेबाजी उनकी अंतिम ओवरों की गेंदबाजी की तरह रही।

( क्यों एबी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा? हम सभी उनको अगले महीने विश्व कप में देखते तो अच्छा लगता। )

(मिस्टर 360 एबी डीविलियर्स छत पर गेंद भेज रहे हैं !! पंजाब इस मैच को अच्छी तरह से समाप्त नहीं कर सका, शीर्ष पर पार्थिव वास्तव में प्रभावशाली दिख रहे हैं। # RCBvKXIP)

(स्कॉरलाइन यह नहीं दर्शाता है कि यह मैच वास्तव में कितना रोमांचक था। केवल अंतिम ओवर में 202 रन का पीछा करने के लिए पंजाब की टीम लड़खड़ाई। डीविलियर्स द्वारा शानदार बल्लेबाजी का इनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिला, लेकिन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण और बेहतर हो सकती है।)

( विराट कोहली ने इस सीजन में अब चार कैच छोड़े हैं - जोफ्रा आर्चर के पांच के बाद दूसरा। 42% का कोहली का कैच प्रतिशत आईपीएल में आर्चर के 29% के बाद दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है।)

(यह आखिरी तीन ओवरों का असर है और यह तथ्य कि पंजाब की टीम में पावर फिनिशर नहीं है। अंतिम चार ओवरों तक गेम पंजाब के पक्ष में था।)

(वाह, टूर्नामेंट में एक महीने से अधिक समय के बाद आरसीबी आखिरकार नीचले पायदान से ऊपर उठी है!)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links