इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें मुकाबले में आज विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस से होगा। ये मैच रात 8 बजे से बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हारकर आ रही हैं और आज के मुकाबले में इस सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी। इस वजह से ये मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। अगर बुमराह खेलते हैं तो ये मैच कोहली vs बुमराह हो सकता है।
आरसीबी की अगर बात करें तो पहले मैच में उनकी बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इसमें वो जरूर सुधार लाना चाहेंगे। कप्तान विराट और एबी डीविलियर्स को बड़ी पारी खेलनी होगी। इसको अलावा मध्यक्रम में शिमरोन हिटमायर को भी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। बैंगलोर की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है, ऐसे में यहां पर काफी रन बन सकते हैं। पिछले मैच में गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उससे कप्तान कोहली जरूर खुश होंगे। वो उसी लय को अगले मैचों में भी बरकरार रखना चाहेंगे। टिम साउदी, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, युजवेंद्र चहल, मोईन अली और उमेश यादव जैसे गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
मुंबई इंडियंस की अगर बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनकी गेंदबाजी काफी खराब रही थी। यही वजह थी कि दिल्ली ने 200 से ज्यादा का स्कोर बना दिया था। मयंक मारकंडे को आज के मैच में जगह मिल सकती है। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि जसप्रीत बुमराह कितने फिट हैं और आज के मैच में खेलेंगे या नहीं। वहीं लसिथ मलिंगा भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। बल्लेबाजी की अगर बात करें तो युवराज सिंह का फॉर्म में आना मुंबई के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट है। हालांकि ऊपरी क्रम में कप्तान रोहित शर्मा को भी रन बनाने होंगे।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले पहले मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 3 पर शाम 7 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।