इंडियंन प्रीमियर लीग 2019 का 49वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच एम० चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें इसी सीजन में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराया था।
राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में 10 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में हराकर उसके प्लेऑफ में पहुंचने के उम्मीदों पर भी पानी फेर सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सबसे बड़ी मजबूती उनके 3 ऊपरी बल्लेबाज हैं। अगर पार्थिव पटेल, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो यह टीम बड़ा स्कोर खड़ा सकती है और मध्यक्रम की बल्लेबाजी भी मजबूत है जिसमें मार्कस स्टोइनिस और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज भी मौजूद हैं जो तेज बल्लेबाजी कर सकते हैं। जबकि गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन विभाग का नेतृत्व युजवेंद्र चहल करेंगे जबकि इनका साथ वॉशिंगटन सुंदर दे सकते हैं जो अच्छी गेंदबाजी करते हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजों में उमेश यादव, नवदीप सैनी और मार्कस स्टोइनिस अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। नवदीप सैनी ने इस सीजन सबको अपनी शानदार गेंदबाजी से प्रभावित भी किया है।
राजस्थान रॉयल्स टीम में सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पिछले कई मैचों से अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं जबकि पिछले मैच में लियाम लिविंगस्टन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छी पारी खेली थी। इसके अलावा स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन भी जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। गेंदबाजी पक्ष की बात करें तो इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की ओर से अगर किसी गेंदबाज ने सबको प्रभावित किया है तो वो श्रेयस गोपाल हैं, जिन्होंने इस सीजन 15 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वरुण आरोन और ओशेन थॉमस भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि जयदेव उनादकट ने भी पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
कुल मिलाकर अगर दोनों टीमों की तुलना की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले राजस्थान रॉयल्स अधिक संतुलित नजर आ रही है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके घरेलू मैदान में मैच होने का फायदा जरूर मिल सकता है।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें:
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 3 पर रात 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।