Match started in April. Finished in May. Without producing a result. This has to be some kind of a record 🙈🤣🏏 #RCBvRR #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 30, 2019(मैच की शुरुआत अप्रैल में हुई औऱ खत्म मई में हुआ। इसके बाद भी मैच का परिणाम नहीं निकल पाया। यह भी किसी तरह का रिकॉर्ड होगा।)Even in a 5 over match, there is more time than you think there is.....— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 30, 2019(5 ओवर के मैच में भी उम्मीद से ज्यादा समय लगता है)Virat Kohli just showed that if there was a T5 format, he would have been the best batsman in it too. #IPL2019 #RCBvRR @RCBTweets— CHoWKiDaR ATuL PaNT (@_im_Atul) May 1, 2019(विराट कोहली ने दिखाया कि अगर टी5 का फॉर्मेट भी होता, तो उसमें भी वो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज होते।)Teams r changing d names n colors of their t shirts..#rcb could just try to change their homeground next season ;) #RCBvRR #washouteveryseason— Antrix (@antrixthespace) May 1, 2019(टीम अपने नाम, जर्सी का रंग बदल रहे हैं और आरसीबी अगल साल अपना होम ग्राउंड बदल सकती है। हर साल मैच रद्द होते हैं)Its tough to see the best players of spin becoming the worst players of spin. Since last 2-3 years, #ViratKohli & #abdevilliers are playing spin like kids. Whenever u need their wickets, just call a spinner....thats all🙌#RCBvRR#vivoipl2019#PlayBold #VivoIPL— Malam Singh (@MalamSi12941960) May 1, 2019(यह देखकर काफी दुख होता है कि स्पिन के सबसे शानदार बल्लेबाज अब संघर्ष करते हैं। पिछले 2-3 सालों से विराट कोहली और एबी डीविलियर्स स्पिनर्स को बच्चों की तरह से खेल रहे हैं। जब भी आपको उनकी विकेट चाहिए, बस स्पिनर को गेंद दे दीजिए।)I don't care about this IPL anymore.. But I am really worried about Virat's inability to win tosses. Toss loss was one of the major reasons of England test series loss too 😣— Gunjan (@Gunjanwitty) April 30, 2019(मुझे इस साल के आईपीएल से अब ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन विराट कोहली का लगातार टॉस हारना जरूर चिंता का विषय है। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में मिली हार का बड़ा कारण टॉस हारना ही था।)RCB can literally do anything-Scoring 263 in 20 oversGetting all-out on 49Lossing 7 wickets in a 5-over gameBUT CAN'T WIN IPL #RCBvRR— Abhay 🇮🇳🏏 (@IamAbGupta) May 1, 2019(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कुछ भी कर सकते हैं। वो 20 ओवर में 263 रन बना सकते हैं, 49 पर ऑलआउट कर सकते हैं। 5 ओवर के मैच में 7 विकेट गंवा सकते हैं, लेकिन कभी आईपीएल नहीं जीत सकते हैं।)Equally worrying has been Virat Kohli not been able to bat responsibly this IPL. Barring 1-2 matches he has been very average if not poor with the bat. We have not seen the Virat Kohli, that we all are used to watch. -.-— Kapil Nigam (@Kapil_Nigam_) May 1, 2019( विराट कोहली इस आईपीएल में जिम्मेदारी के साथ नहीं खेल पाए, जोकि काफी चिंता का विषय है। एक-दो मैच को छोड़कर वो काफी औसत नजर आए हैं। हमने ऐसे विराट कोहली को नहीं देखा है, जिसे इतने समय से खेलते हुए देखते आ रहे हैं।)RCB is now officially out of #IPL2019. Thank you for entertaining us. Buy some good bowlers in the auction and come back with more power next year. Agle Saal Cup Namde 💪👏🙌 #RCBvRR #RRvRCB pic.twitter.com/sxheMIJq9O— ATuL PaNT (@_im_Atul) May 1, 2019(आरसीबी अब आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2019 से बाहर हो गई है। हमारा मनोरंजन करने के लिए शुक्रिया। अगले साल नीलामी में अच्छे गेंदबाज को खरीदकर जोरदार वापसी करना। अगले साल यह कप हमारा है।)RCB can finally rest in peace. RR is brain dead but alive on life support, mathematically!#RCBvRR #IPL2019— Raviteja Bhavirisetty (@witty_ravi) April 30, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।