आईपीएल का 49वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच में श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक ली। उन्होंने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस को अपना शिकार बनाया। बारिश के कारण यह मैच बेनतीजा रहा।
बारिश के खलल के बाद मैच 5-5 ओवरों का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली औऱ एबी डीविलियर्स ने वरुण आरोन के पहले ओवर में जमकर रन बनाए। दूसरे ओवर में श्रेयस गोपाल की पहली गेंद पर विराट कोहली ने छक्का जबकि दूसरी में चौका लगाया। जब बैंगलोर अच्छी स्थिति में था तभी श्रेयस गोपाल ने मैच का रुख ही बदल दिया।
श्रेयस गोपाल अपनी पहली तीन गेंदों पर 12 रन लुटा चुके थे लेकिन उन्होंने फिर ऐसी वापसी की जो ऐतिहासिक बन गई। चौथी गेंद पर गोपाल ने विराट कोहली (25 रन) को कैच आउट कराया। इसके बाद अगली गेंद पर एबी डीविलियर्स (10 रन) को रियान पराग के हाथों कैच आउट करा दिया। जबकि ओवर की अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (0 रन) को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराते हुए यादगार हैट्रिक पूरी कर ली। यह इस आईपीएल की दूसरी हैट्रिक थी इससे पहले सैम करन ने दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
श्रेयस गोपाल की हैट्रिक के बाद बैंगलोर की पारी लड़खड़ा गयी। बैंगलोर ने 5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने भी अच्छी शुरुआत की। संजू सैमसन और लियाम लिविंगस्टोन ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। एक बार फिर बारिश के कारण मैच पूरा नही हो सका। इस मैच के बेनतीजा रहने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक के साथ संतोष करना पड़ा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।