#2. केकेआर के शुरुआती मैच में आंद्रे रसेल का कैमियो
सनराइजर्स हैदराबाद का गेंदबाज़ी आक्रमण भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में हमेशा शानदार रहा है। सनराइजर्स ने पिछले सीज़न में अपने गेंदबाजों के दम पर कई मैच जीते थे, इसलिए जब इस सीज़न में दोनों टीमों के बीच खेले मुकाबले में सनराइजर्स ने स्कोर बोर्ड पर 181 रन पोस्ट किए, तो ऐसा लग रहा था कि उनके गेंदबाज़ बड़ी आसानी से इस स्कोर का बचाव कर लेंगे।
केकेआर ने अपनी पारी की शुरुआत बहुत शानदार तरीके से की लेकिन नियमित अंतराल पर उन्होंने रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक और नीतीश राणा के विकेट गंवा दिए। तो अंतिम 5 ओवर में जीत के लिए उन्हें 60 रनों की दरकार थी।
केकेआर के आंद्रे रसेल उस समय शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने आखिरी ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की अच्छी खबर लेते हुए उन्हें मैदान के चारों ओर मनचाहे शॉट्स लगाए और अपनी विस्फोटक पारी में उन्होंने महज़ 19 गेंदों पर 49 रन बनाकर अपनी टीम को यह मैच जिता दिया।