Clinical in a run-chase. Rahul’s innings was a fine example of how cricket is a team sport. First Gayle and then, Mayank allowed him to find form. #MI needs to figure out their batting order... #KXIPvMI— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 30, 2019(शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा किया गया। राहुल ने साबित किया कि क्यों क्रिकेट एक टीम सपोर्ट हैं। पहले गेल, फिर मयंक ने उन्हें फॉर्म में वापस आने का मौका दिया। मुंबई इंडियंस को अपना बल्लेबाजी क्रम की समस्या सुलझानी होगी)Many issues to resolve for @mipaltan. The logjam in the middle and the rekindling of Hardik Pandya the bowler.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 30, 2019(मुंबई इंडियंस के लिए इस समय सुलझाने के लिए काफी समस्या है। मध्यक्रम और गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या उनमें शामिल हैं)Top job by @klrahul11, staying till the end and finishing it nicely, another fantastic player @mayankcricket made going easy for Punjab. Gayle's start was vital too. #IPL#KXIPvMI— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) March 30, 2019(केएल राहुल की शानदार पारी, उन्होंने अंत तक रहकर मैच खत्म किया। मयंक अग्रवाल ने भी पंजाब के लिए काम आसान किया और गेल द्वारा दी शुरुआत अहम थी)Hardik Pandya scores 31 off 19, Gives away 39 off 18 balls while bowling. #KXIPvMI— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) March 30, 2019(हार्दिक पांड्या ने बल्ले के साथ 19 गेंदों में 31 रन बनाए और गेंद के साथ 18 गेंदों में 39 रन दिए। )Mumbai should include Ishan kishan and cutting or Lewis in playing 11, Pollard looks in terrible form 😶 #MumbaiIndians #KXIPvMI— surendar (@suren2060) March 30, 2019(मुंबई इंडियंस को इशान किशन, कटिंग या फिर लुइस को प्लेइंग इलेवन में खिलाना होगा। पोलार्ड काफी खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं)The Problem @mipaltan are facing is that the set batsman has not been carry on till the end of the innings! Someone needs to put their hand up and just play through the overs! Well played KL, Agarwal and Gayle! #IPL2019 #KXIPvMI— Samay Turakhia (@samay_srt) March 30, 2019(मुंबई के लिए सबसी बड़ी दिक्कत कि सेट बल्लेबाज अंत तक नहीं खेल पा रहे हैं। किसी खिलाड़ी को जिम्मेदारी उठाते हुए अंत तक खेलना होगा। केएल राहुल, अग्रवाल और गेल ने अच्छी पारी खेली)So far this season MI are letting themselves down in the middle overs where they are losing a wicket every three overs. This is robbing them of a platform & momentum for the death. They were saved by Hardik against RCB but it has cost them today. 176 was not enough. #IPL #KXIPvMI— Freddie Wilde (@fwildecricket) March 30, 2019(इस सीजन मुंबई इंडियंस बीच के ओवरों में खुद को निराश कर रहे हैं, जहां वो हर तीन ओवर में एक विकेट गंवा रहे हैं। इसी वजह से अंतिम ओवर में इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। बैंगलोर के खिलाफ उन्हें पांड्या ने बचा लिया था, लेकिन आज 176 काफी नहीं थे )Chris Gayle has just hit his 300th six in IPL cricket. No other player even has 200 sixes in a single T20 competition - Gayle is miles, and miles, and miles ahead. #IPL2019 #KXIPvMI— 𝙎𝙮𝙚𝙙 𝙎𝙖𝙢𝙞 (@SyedSamiCricket) March 30, 2019(क्रिस गेल ने हाल ही में आईपीएल में अपना 300वां छक्का लगाया। किसी और बल्लेबाज ने अबतक 200 छक्के नहीं लगाए, निश्चित ही गेल दूसरे बल्लेबाजों से काफी आगे हैं। )All Hail, Chris Gayle. #KXIPvMI #VIVOIPL pic.twitter.com/WPatntcL5u— CricBattle Fantasy (@CricBattle) March 30, 2019@henrygayle just never gets old and never gets tired!!@mipaltan never wins initial matches in @IPL!!#KXIPvMI— Neehar (@neehardandage) March 30, 2019(क्रिस गेल कभी भी ओल्ड नहीं हो सकते हैं और ना ही थक सकते हैं। साथ ही में मुंबई कभी भी शुरुआती मैच नहीं जीत सकते)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं