किंग्स इलेवन पंजाब ने जयपुर में खेले गए मुकाबले में घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हराकर इतिहास रचा। पंजाब की यह जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहली जीत है। हालांकि यह मैच गलत कारणों की वजह से चर्चा में रहेगा। दरअसल मैच के 13वें ओवर में अश्विन ने सभी को चौंकाते हुए बटलर को गेंदबाजी छोर पर रन आउट (मांकड) कर दिया। बटलर क्रीज़ से थोड़ा आगे निकले और अश्विन ने बिना किसी चेतावनी के उन्हें आउट कर दिया। यह मैच का टर्निंग पॉइंट भी था।पंजाब ने बटलर के विकेट के बाद मैच में वापसी की और उसके बाद ही उन्होंने घरेलू टीम के ऊपर दबाव बनाया औऱ अंत में रोमांचक जीत दर्ज की। अश्विन द्वारा बटलर को इस तरह से रनआउट करने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई है।आइए जानते है आईपीएल 2019 के चौथ मुकाबले के बाद किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:Will teams now start monitoring players in opposing teams to see which ones back up out of the crease etc etc and use it as a tactic to get them out !!!?????? Surely the game hasn’t come to this ..... #IPL— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 25, 2019(क्या अब टीम इसकी भी तैयारी करेंगी कि कौन सा बल्लेबाज पहले ही क्रीज छोड़ देता है और इसे भी आउट करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा?Punjab win match but may have lost a lot of fans for controversial manner of Butler's dismissal. It was legal, `spirit of cricket' is a contentious concept, yet it was uncool. That said Rajasthan caving in so dramatically was surprising. Credit to Punjab bowlers for not giving up— Cricketwallah (@cricketwallah) March 25, 2019(पंजाब ने जरूर इस मैच को जीता, लेकिन उन्होंने उस विवादित फैसले के कारण कई फैंस को खो दिया है। वो लीगल था, लेकिन खेल भावना के खिलाफ था। पंजाब के गेंदबाजों को वापसी के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए)Please everyone.. read the new Laws .. a bowler DOES NOT have to offer a warning to the batsman! law 41:16— Dean Jones (@ProfDeano) March 25, 2019(सभी को एक बार नियम पढ़ना चाहिए। 41:16 नियम के तहत गेंदबाज को बल्लेबाज को चेतावनी देने की जरूरत नहीं। )You show no confidence in yourself or your bowlers to get the job done so you resort to that ? #greatcaptaincy— Jofra Archer (@craig_arch) March 25, 2019(आपने अपने गेंदबाजों या अपने ऊपर विश्वास नहीं दिखाया कि वो काम पूरा कर पाए।)The Laws state it’s OUT ... Still doesn’t mean I like it at all ... just think it’s a bad look for the game ... I would prefer a 1 warning rule then after that it’s a free for all ... only my opinion so don’t abuse please ... or you can if you want .. I am not arsed #OnOn #IPL— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 25, 2019(नियम के हिसाब से यह आउट है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि मुझे यह पसंद आया। यह खेल के लिए अच्छा नहीं है। मैं चाहूंगा कि एक चेतावनी का नियम होना चाहिए, यह मेरी अपनी राय है।)I can’t believe what I’m seeing!! @IPL Terrible example to set for young kids coming through. In time I think Ashwin will regret that.— Eoin Morgan (@Eoin16) March 25, 2019(मुझे यकीन नहीं हो रहा, मैं क्या देख रहा हूं। युवा बच्चों के लिए यह अच्छा उदाहरण नहीं है, मेरे हिसाब से अश्विन अपने फैसले पर पछता रहे होंगे)Surprising to see its only the English people crying foul.. MCC IS IN YOUR COUNTRY.. Go change it.. Batsman warned or not warned David are not supposed to leave the crease.. Don't vindicate STEALING as that's what it is plain and simple.. Keep crying till the cows come home https://t.co/OD6u7WRiYZ— Kartik Murali (@kartikmurali) March 25, 2019(काफी हैरान करने वाली बात है कि सभी इंग्लैंड के लोग ही इसकी शिकायत कर रहे हैं। MCC आपके देश में हैं, जाइए नियम को बदल दीजिए। बल्लेबाजों को चेतावनी मिली हो या नहीं मिली बल्लेबाज क्रीज से बाहर नहीं जा सकता।How’s playing within the laws of the game ‘unfair’?? #RRvKXIP #IPL #Ashwin— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 25, 2019(नियम के अंदर खेलना किस तरह गलत हो सकता है?)Ashwin was completely within his rights to dismiss butler there. Don’t understand how Spirit of Cricket can be questioned. How many times have u seen a batsman wait for Umpires decision when he knew he was out? #RRvKXIP #IPL— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) March 25, 2019(अश्विन ने जो किया, वो सही था और नियमों के अंडर था। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें खेल भावना कैसे आ गई और इसके ऊपर सवाल उठाया जा सकता है। कितनी बार बल्लेबाज आउट होने के बाद भी अंपायर के फैसले का इंतजार करते हैं।)BADLA LE LIA ASHWIN NE CONGRATULATIONS WELL DONE PUNJAB 😍😍 #TIPU KA BADLA #KXIPvRR pic.twitter.com/h914Fj8xIP— Ananya ( ASHWIN FAN) (@whoisshe97) March 25, 2019Ashwin runs his own cricket academy ... I wonder what his students are going to ask him ? And what will he tell them about that dismissal .. will he endorse it to his kids ? My dear budding cricketers don't do what #Ashwin just did !! #Buttler #AshwinMankads #RRvKXIP— Mikkhail Vaswani (@MikkhailVaswani) March 25, 2019(अश्विन खुद अपनी अकादमी चलाते हैं, मैं सोच रहा हूं उनके स्टूडेंट उनसे क्या पूछेंगे और वो उन्हें इस विकेट के बारे में क्या बताएंगे, क्या वो उन्हें भी यह सिखाएंगे? आने वाले खिलाड़ियों को वो नहीं करना चाहिए, जो अश्विन ने नहीं किया।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।