(आखिरकार रॉयल्स के लिए जीत। हालांकि कोहली की टीम को अभी भी इंतजार है। टीम का चयन, बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन, प्लान का फेल होना। उनके लिए यहां से वापसी करना मुश्किल होने वाला है)
(राजस्थान रॉयल्स के लिए पहली जीत)
(राजस्थान रॉयल्स ने शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा किया। आरसीबी को एक और गेंदबाज चाहिए, जोकि युजवेंद्र चहल की मदद कर सके, लेकिन उन्हें कोई नहीं मिल रहा)
(राजस्थान रॉयल्स का खाता खुला। आरसीबी को पहले दो पॉइंट जीतने के लिए अपनी बेस्ट टीम खिलानी होगी)
(राजस्थान ने खुद ही आसान लक्ष्य को अपने लिए मुश्किल बनाया, लेकिन उनके पास दिखाने के लिए एक जीत है। आरसीबी, एक टीम जोकि खराब बल्लेबाजी कर रही है, फील्ड में 4 कैच छोड़ रहे हैं। वो जीतना डिजर्व नहीं करते। )
(2017 से आरसीबी ने 32 में 22 मैच गंवाए हैं। किसी भी भारतीय कप्तान के लिए आईपीएल में इससे ज्यादा शर्मनाक रिकॉर्ड रहा है?)
(एक चीज जो कोहली को इस समय कह सकती हूं कि "अपना टाइम जून में आएगा)
(विराट कोहली आपको शर्म नहीं आई राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारकर, आपकी टीम नहीं जीत सकती है, अगले साल के लिए बेस्ट ऑफ लक। अगर आपकी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं जीत पाए, तो दूसरी टीम के खिलाफ जीतना तो मुमकिन ही नही है।
(मैं उम्मीद करता हू कि आईपीएल में आरसीबी के कप्तान के प्रदर्शन का असर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान के ऊपर देखने को नहीं मिलेगा)
(उमेश यादव दो आसान कैच छोड़ने के बाद)
(यह बात साफ होती जा रही है कि भारत वर्ल्डकप को जीतने के लिए धोनी के ऊपर ही निर्भर होना पड़ेगा। विराट कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं)
(विराट कोहली के पास मौका है कि वो आईपीएल को छोड़कर वर्ल्डकप की तैयार में लग जाए। हम सबको आईपीएल से ज्यादा वर्ल्ड कप जीतना है)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।