आईपीएल 2019: संजू सैमसन के बेहतरीन शतक के बीच सनराइजर्स हैदराबाद की जीत को लेकर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

Enter caption

(राशिद खान गेंद कर सकते हैं, फील्डिंग कर सकते हैं और वो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। निश्चित ही राशिद खान विश्व में टी20 के सबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी हैं)

(जब कोई डेविड वॉर्नर के जैसे मूड में होते हैं, तो 200 का लक्ष्य भी छोटा नजर आता है।)

(पहले 6 ओवर में अजिंक्य रहाणे की पारी की वजह से रॉयल्स की हार हुई है)

(सनराइजर्स हैदराबाद का शानदार प्रदर्शन, वो काफी मजबूत टीम है। पिछले मैच में रसेल की पारी की वजह से वो हार गए और ऐसी ही पारी उन्हें हरा सकती हैं। उनमें अंतिम 4 में जगह बनाने की काबिलियत हैं)

(राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शानदार मैच हुआ, संजू सैमसन को आईपीएल में लगाए गए दूसरे शतक के लिए बधाई। डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वो गेम से दूर थे। )

(राशिद खान ने एक बार फिर साबित किया कि वो क्यों एक सुपरस्टार हैं और डेविड वॉर्नर ने सही में धमाकेदार वापसी की है)

(संजू सैमसन की स्किल्स को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि वो इंडिया में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। मेरे हिसाब से उन्हें वर्ल्डकप के लिए 4 नंबर पर खेलना चाहिए।

(मुझे पता है कि घरेलू क्रिकेट में उनमें ज्यादा निरंतरता नहीं है, लेकिन जब वो फॉर्म में होते हैं, तो कितने भारतीय संजू सैमसन की तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं। )

(जब आप संजू सैमसन को इस तरह बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं, तो सोचते हैं कि कैसे उन्होंने पिछले 3-4 साल में अपनी लय खो दी।)

(संजू सैमसन की बेहतरीन पारी। आईपीएल वो काफी निरंतरता के साथ परफॉर्म करते हैं और उनके प्रदर्शन की वजह से जल्द उन्हें भारतीय टीम में मौका मिल जाए)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links