आईपीएल 2020 के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स XI पंजाब को 48 रनों से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब 143/8 का स्कोर ही बना सकी। किरोन पोलार्ड को 47 रनों की धुआंधार पारी के 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। किंग्स XI पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पंजाब की टीम में मुरुगन अश्विन की जगह कृष्णप्पा गौतम को शामिल किया गया, वहीं मुंबई इंडियंस की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।One change in there for #KXIP. Gowtham in for M Ashwin.#MumbaiIndians remain unchanged.#Dream11IPL #KXIPvMI pic.twitter.com/v1ng6QGXAJ— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही और पहले ही ओवर में शेल्डन कॉटरेल ने क्विंटन डी कॉक (0) को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। इसके बाद चौथे ओवर में 21 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (10) भी रन आउट हो गए और मुंबई को दूसरा झटका लगा। यहाँ से कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े, लेकिन 14वें ओवर में 82 के स्कोर पर कृष्णप्पा गौतम ने किशन को आउट करके मुंबई को तीसरा झटका दिया।रोहित शर्मा ने किरोन पोलार्ड के साथ मिलकर 15वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया और अगले ओवर में 40 गेंदों में अपना 38वां आईपीएल अर्धशतक भी पूरा किया। हालाँकि 17वें ओवर में मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा (45 गेंद 70, 8 चौके और 3 छक्के) को 124 के स्कोर पर आउट किया। अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने आईपीएल में 5000 रनों का आंकड़ा भी पार किया और ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने।पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को के पार पहुंचा दिया। पोलार्ड ने 20 गेंदों में 47 और हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों में 30 रनों की धुआंधार और नाबाद पारी खेली। किंग्स XI पंजाब की तरफ से शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी और कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक विकेट लिया।Innings Break!@mipaltan post a formidable total of 191/4 on the board, courtesy batting exploits by Rohit Sharma, Pollard and Hardik Pandya.Will #KXIP chase this down?#Dream11IPL #KXIPvMI pic.twitter.com/L45AIDTk10— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020लक्ष्य के जवाब में किंग्स XI पंजाब की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और नौवें ओवर में 60 के स्कोर तक उनके टॉप तीन बल्लेबाज आउट हो चुके थे। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल 18 गेंदों में 25 और केएल राहुल 19 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा करुण नायर खाता खोले बिना आउट हुए।निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में 44 रनों की तेज पारी खेली और ग्लेन मैक्सवेल के साथ 14वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। 15वें ओवर में 107 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल भी 18 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। 16वें ओवर में 112 के स्कोर पर जेम्स नीशम भी 7 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए।18वें ओवर में 121 के स्कोर पर सरफ़राज़ खान भी आठ गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए। 19वें ओवर में रवि बिश्नोई भी 124 के स्कोर पर 1 रन बनाकर आउट हो गए। कृष्णप्पा गौतम ने 13 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाये, लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके और किंग्स XI पंजाब 143 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और जेम्स पैटिंसन ने दो-दो एवं क्रुणाल पांड्या और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया।