IPL 2020, 22वां मैच - सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 69 रनों से हराया

Photo - IPL
Photo - IPL

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 22वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने दुबई में किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) को 69 रनों से हराया और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 201/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में निकोलस पूरन के 77 रनों की धुआंधार पारी के बावजूद किंग्स XI पंजाब सिर्फ 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जॉनी बेयरस्टो को 97 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एसआरएच की टीम में सिद्धार्थ कॉल की जगह खलील अहमद की वापसी हुई है, वहीं किंग्स XI पंजाब की टीम में क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार और सरफ़राज़ खान की जगह प्रभसिमरण सिंह, अर्शदीप सिंह और मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद को जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 160 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में 58 रन बना दिए और 10 ओवर में टीम को 100 के स्कोर पर पहुंचाया। जॉनी बेयरस्टो ने सिर्फ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था, लेकिन अभाग्यशाली रहे कि शतक नहीं बना सके और 55 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 97 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड वॉर्नर ने 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 40 गेंदों में 52 रन बनाये।

हालाँकि 16वें ओवर में रवि बिश्नोई ने 160 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो को आउट करके टीम की वापसी करवाई। 17वें ओवर में 161 के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने मनीष पांडे (1) को आउट करके हैदराबाद को बड़ा झटका दिया। 18वें ओवर में रवि बिश्नोई ने 173 के स्कोर पर अब्दुल समद (8) को भी चलता किया। 19वें ओवर में 175 के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने प्रियम गर्ग (0) को भी आउट किया।

केन विलियमसन ने 10 गेंदों में 20 और अभिषेक शर्मा ने 6 गेंदों में 12 रन बनाये और टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 41 रन बना सकी। किंग्स XI पंजाब की तरफ से रवि बिश्नोई ने तीन, अर्शदीप सिंह ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया।

Photo - IPL
Photo - IPL

बड़े लक्ष्य के जवाब में किंग्स XI पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और मयंक अग्रवाल दूसरे ही ओवर में सिर्फ 9 रन बनाकर 11 के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद पहला मैच खेल रहे प्रभसिमरण सिंह भी 11 रन बनाकर पांचवें ओवर में 31 और कप्तान केएल राहुल भी 11 रन बनाकर सातवें ओवर में 58 के स्कोर पर आउट हुए।

हालाँकि इसके बाद निकोलस पूरन ने 17 गेंदों में एक धुआंधार अर्धशतक लगाया और ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर 11वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचा दिया, लेकिन उसी ओवर में 105 के स्कोर पर मैक्सवेल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 13वें ओवर में 115 के स्कोर पर मनदीप सिंह (6) भी हो गए।

किंग्स XI पंजाब के जीत की रही सही उम्मीद तब खत्म हो गई, जब 126 के स्कोर पर उनके तीन विकेट गिर गए। 14वें ओवर में मुजीब उर रहमान (1) आउट हुए, वहीं 15वें ओवर में राशिद खान ने लगातार दो गेंदों पर निकोलस पूरन (37 गेंद 77, 7 छक्के, 5 चौके) और मोहम्मद शमी (0) को आउट करके मैच को पूरी तरह एकतरफा कर दिया। 17वें ओवर में 132 के स्कोर पर शेल्डन कॉटरेल और अर्शदीप सिंह खाता खोले बिना आउट हो गए और किंग्स XI पंजाब को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। रवि बिश्नोई 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा खलील अहमद और टी नटराजन ने दो-दो और अभिषेक शर्मा ने एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now