आईपीएल (IPL) के इस सीजन का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। लगभग डेढ़ महीने तक चले इस टूर्नामेंट का आज आखिरी दिन है और आज पता चल जाएगा कि इस सीजन का विजेता कौन होगा। आईपीएल 2020 का फाइनल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच होगा। दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में शानदार क्रिकेट खेली है , हालांकि मुंबई ने दिल्ली की अपेक्षा ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया। वहीं दिल्ली का प्रदर्शन शुरुआत में शानदार रहा था लेकिन लीग के अंतिम मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
बात की जाए अगर इस सीजन बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तो कई दिग्गज बल्लेबाज इस आईपीएल में अपनी ख्याति के मुताबिक नहीं खेल पाए, वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों ने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया। क्रिस गेल ने एक बार फिर साबित किया कि टी-20 प्रारूप के सबसे बड़े बल्लेबाज क्यों हैं, गेल ने इस आईपीएल में जितने भी मैच खेले उसमे अपनी छाप छोड़ी। इसके अलावा एबी डीविलियर्स, फाफ डू प्लेसी इन सभी सीनियर खिलाड़ियों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के 3 युवा खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 लीग स्टेज में फ्लॉप रहे
हालांकि इस सीजन कई दिग्गज बल्लेबाज ऐसे रहे जो एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए उनकी खराब फार्म का खामियाजा उनकी टीमों को भुगतना पड़ा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन दिग्गज बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन एक भी अर्धशतक नहीं बनाया:
#3 ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया का यह आक्रामक बल्लेबाज इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा था। पंजाब की टीम को उम्मीद थी कि मैक्सवेल मध्यक्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेंगे और टीम को सफलता दिलाएंगे , लेकिन मैक्सवेल पूरे सीजन अपनी बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते हुए नजर आए। ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन खेले 13 मैचों में मात्र 108 रन बनाए और उनके नाम इस सीजन एक भी अर्धशतक नहीं है।