कोरोना महामारी के बीच यूएई में 19 सितंबर से शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग का अभी तक सफर बेहद शानदार रहा है। इस सीजन के शुरुआती मैच में जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने हर बार की तरह आक्रामक अंदाज में शुरुआत की, तो वहीं इसके बाद उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। जबकि पिछले साल की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने इस बार हार के साथ अपने सफर की शुरुआत की लेकिन इसके बाद मुंबई ने अभी तक दो अहम मैचों में जीत दर्ज की है।
इन दो चैंपियन टीमों के अलावा जिन दो टीमों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है, उनमें राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का नाम शामिल है। दिल्ली कैपिटल्स ने जहां अपने शुरुआती मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में मात दी थी, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 में अपने शुरुआती मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीम को 16 रनों के अंतर से मात दी थी।
आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसा प्रदर्शन कर रही हैं, उससे तो लग रहा है कि इस बार ये टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी। हालांकि हम आपको आईपीएल 2020 में शामिल तीन ऐसी टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस बार प्लेऑफ में पहुंचने से चूक सकती हैं।
जानिए कौन हैं वो तीन दिग्गज टीमें:-
#3 किंग्स इलेवन पंजाब
इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के अभियान की शुरुआत हार के साथ हुई थी। हालांकि इस टीम के बल्लेबाज इस बार जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं, इसके बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब अभी तक अपने चार मुकाबलों में से तीन में हार का सामना कर चुकी है। पंजाब की टीम को उसके शुरुआती मुकाबले में जहां दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सुपर ओवर में करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अपने दूसरे मैच में पंजाब की टीम ने जबरदस्त वापसी की थी।
दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने कप्तान केएल राहुल की 132 रनों की पारी की बदौलत आरसीबी के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा और इस मैच में विपक्षी टीम को 97 रनों के अंतर से बड़ी मात दी। जबकि अपने तीसरे मैच में फिर से पंजाब की टीम को हार मिली। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब के 224 रनों के लक्ष्य को भी आसानी से हासिल कर लिया और राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। जबकि किंग्स इलेवन पंजाब को अपने चौथे मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
किंग्स इलेवन पंजाब जिस तरह से आईपीएल 2020 में प्रदर्शन कर रही है और जिस तरह से उसका हार का सिलसिला जारी है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि किंग्स इलेवन पंजाब का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना एक बार फिर से अधूरा रह जाएगा और यह टीम चैंपियन बनने से काफी दूर रह जाएगी।