इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज होने वाला है। सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। 19 सितंबर से खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी जबरदस्त तैयारी कर रही है। आरसीबी ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है और इस बार वो जरुर अपने इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे।
आरसीबी ने इस बार नीलामी में कई बेहतरीन प्लेयर्स को खरीदा था और कई अच्छे विदेशी प्लेयर्स का भी चयन किया था। ये खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं। आईपीएल में किसी भी टीम के लिए विदेशी खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम होती है। अगर विदेशी प्लेयर्स भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर टीम का संतुलन बनाने में आसानी हो जाती है।
ये भी पढ़ें: 3 युवा भारतीय बल्लेबाज जो इस आईपीएल सीजन शतक लगा सकते हैं
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगर बात करें तो ये टीम अभी तक ज्यादातर विराट कोहली और एबी डीविलियर्स पर ही निर्भर रही है। इन दोनों के अलावा और कोई मैच विनर नजर ही नहीं आता था। हालांकि इस सीजन आरसीबी के पास कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो अपना इम्पैक्ट डाल सकते हैं और टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में आरसीबी के उन 3 नए विदेशी प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जो इस सीजन अहम भूमिका निभा सकते हैं।
3.जोश फिलिप
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप को इस आईपीएल नीलामी में आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया था। इस सीजन वो आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। वो एक शानदार बल्लेबाज हैं और टीम के लिए काफी उपोयगी साबित हो सकते हैं।
जोश फिलिप ने 2019 के बिग बैश लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने लगभग 130 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए थे। सिडनी सिक्सर्स के लिए फाइनल मुकाबले में सिर्फ 29 गेंद पर अर्धशतक लगाकर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर कह सकते हैं कि आरसीबी के लिए भी वो एक मैच विनर बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 2 भारतीय गेंदबाज जो वनडे में 500 विकेट लेने का कारनामा कर सकते हैं