इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को शुरू होने में अभी काफी समय बचा है, लेकिन टूर्नामेंट की सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में जुट चुकी हैं। आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी।
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल इतिहास की इकलौती ऐसी टीम है, जो कभी भी आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंची है। पिछले 10 सीजन में यह टीम सिर्फ दो बार प्लेऑफ तक पहुंची है। साल 2018 के आईपीएल में दिल्ली की टीम 7 साल बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी के अंदर प्लेऑफ में पहुंची थी।
दिल्ली के पास शिखर धवन और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ -साथ ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ ,और अक्षर पटेल जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जो टीम को अच्छा संतुलन प्रदान करते है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के आने से टीम और मज़बूत हो गई है।
क्रिस मॉरिस, कॉलिन मुनरो और कॉलिन इन्ग्राम टीम में विदेशी खिलाड़ियों के रूप में शामिल हैं, लेकिन वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन विदेशी खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल नीलामी में खरीद सकती है।
#3 मार्टिन गप्टिल
न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल को कॉलिन मुनरो की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। पिछले आईपीएल सीजन में मुनरो 4 मुकाबलों में 21 की साधारण औसत से सिर्फ 84 रन बना पाए थे।
मार्टिन गप्टिल 2019 के आईपीएल सीजन में हैदराबाद के लिए खेले थे। गप्टिल एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ के साथ एक शानदार फील्डर भी हैं। 82 टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 133.3 के स्ट्राइक रेट से 2386 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं। अगर हैदराबाद गप्टिल को रिलीज़ करती है, तो दिल्ली कैपिटल्स उन पर बोली लगाते हुए नज़र आ सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 हेडन वॉल्श जूनियर
वेस्टइंडीज़ का यह आल राउंडर क्रिस मॉरिस की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। पिछले आईपीएल सीजन में मॉरिस गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे थे। इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज़ करना चाहेगी।
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वाले हेडन वॉल्श को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम रिस्ट स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आईपीएल में उनकी एंट्री हो सकती है।
#1 हाशिम अमला
दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ हाशिम अमला इस सूची में पहले स्थान पर आते हैं। अमला को कॉलिन इंन्ग्राम की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। इंन्ग्राम को पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने 6.4 करोड़ रूपये में ख़रीदा था, लेकिन 12 मुकाबलों में वो सिर्फ 184 रन ही बना पाए। अमला एक अनुभवी बल्लेबाज़ हैं, और आईपीएल में उनके बल्ले से 16 मुकाबलों में 577 रन निकले हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।