काफी सारी अटकलों के बीच आखिरकार रविचंद्रन अश्विन के किंग्स इलेवन से दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने की बात सही साबित हुई। दोनों टीमों ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण के लिए अश्विन के ट्रेड की पुष्टि की। किंग्स इलेवन पंजाब को इस सौदे के अंतर्गत अश्विन के बदले कर्नाटक के स्पिनर जगदीश सुचित और 1.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।
यह भी पढें: एक कैलेंडर वर्ष में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
अश्विन ने एक कप्तान के तौर पर आईपीएल 2018 में शानदार शुरुआत की थी। लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण 14 मैचों से 6 जीत के साथ टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर रही थी। अश्विन आईपीएल 2019 में कुछ विवादास्पद फैसलों के कारण सवालों के घेरे में थे। 2019 सीजन में भी टीम सिर्फ 6 मैच ही जीत पाई। अश्विन के दिल्ली में शामिल होने के बाद केएल राहुल मौजूदा टीम में कप्तानी के लिए एकमात्र विकल्प प्रतीत होते हैं।
लेकिन केएल राहुल टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उन पर पहले से ही काफी दबाव है। उनको कप्तानी देना उनकी बल्लेबाजी को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में आइये देखें उन 3 खिलाड़ियों को जिन्हें फ्रेंचाइजी इस नीलामी में खरीद कर कप्तानी की जिम्मेदारी दी सकती है।
3.जेसन होल्डर
जेसन होल्डर ने अब तक कुल 100 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 77 विकेट लिए हैं और 706 रन बनाए हैं। वह डेथ ओवरों के लिए एक अच्छे गेंदबाज हैं, और अंतिम ओवरों में एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं जो तेजी से रन बना सकते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कप्तानी में बारबाडोस ट्राइडेंट को सीपीएल का खिताब जिताया था। ऐसे में पंजाब उनको टीम में शामिल कर कप्तानी की जिम्मेदारी दी सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
2. आरोन फिंच
आईसीसी रैंकिग में पूर्व नंबर एक बल्लेबाज रह चुके आरोन फिंच बेहतरीन फॉर्म में हैं। फिंच ने 58 T20I मैच में 1878 रन बनाये हैं, जो क्रिकेट में सबसे छोटे प्रारूप में उनकी निरंतरता को दर्शाता है। फिंच ने ये रन 156.50 की शानदार स्ट्राइक रेट से बनाये हैं।
उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया की 31 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से उनको 16 में जीत हासिल हुई है। फिंच पूर्व में पंजाब के लिए खेल भी चुके हैं और टीम के तौर तरीकों से वाक़िफ़ होंगे। ऐसे में पंजाब उनको फिर से टीम में शामिल करके कप्तानी का जिम्मा दे सकती है।
1. इयोन मॉर्गन
इयोन मॉर्गन ने अब तक जो 85 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 135.21 का है। मॉर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 2019 की आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी जिताई थी। ऐसे में मॉर्गन पंजाब की कप्तानी के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होंगे।