क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है। इसमें जहां एक मैच में शतक लगाने वाला बल्लेबाज अगले मैच में शून्य पर भी आउट हो सकता है, वहीं खराब फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज सबको चौंकाते हुए किसी पारी में शतक भी लगा सकता है।
यह भी पढें: आईपीएल इतिहास की 3 सबसे सफल टीमों पर एक नजर
हालांकि, कभी-कभी अपने चरम पर चल रहे कुछ बल्लेबाज अपनी शानदार फॉर्म से क्रिकेट की इन अनिश्चितताओं को बेमानी साबित कर देते हैं। आइये जानते हैं कि एक कैलेंडर वर्ष में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं।
5. केन विलियमसन : 2692 रन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड के लिए 2015 में 2692 रन बनाकर इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। विलियमसन ने उस साल वनडे मैचों में 57.33 की औसत और 89.87 की स्ट्राइक रेट से 1376 रन बनाए थे। टेस्ट मैचों में विलियमसन ने 90.15 की औसत से केवल 16 पारियों में 1172 रन बनाए थे। 2015 में विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ अपना एकमात्र दोहरा शतक (242 रन) बनाया था।
4. विराट कोहली : 2735 रन
2018 में विराट कोहली को एशिया कप और निदाहास टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए विश्राम दिया गया था। इसके बावजूद उन्होंने 2018 में 2735 रन बनाए जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में चौथे सबसे ज्यादा रन हैं।
भारतीय कप्तान ने 2018 में टेस्ट मैचों में 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए, जिसमें पांच अर्द्धशतक और पांच शतक शामिल थे। वहीं 2018 में वनडे में कोहली ने 133.55 की औसत और 102.55 के स्ट्राइक रेट के साथ 1202 रन बनाए। कोहली ने साल 2018 में एकदिवसीय प्रारूप में 6 शतक लगाए थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
3. विराट कोहली: 2818 रन
1999 में राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट के दोनों प्रारूपों को मिलाकर 2626 रन बनाए थे। यह उस समय एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड था। 6 साल बाद इस रिकॉर्ड को रिकी पोंटिंग ने तोड़ा था, लेकिन एक भारतीय बल्लेबाज के नजरिए से यह रिकॉर्ड 2017 तक कायम था।
विराट कोहली ने 2017 में द्रविड़ का यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 2818 रन बनाये। भारतीय कप्तान ने वनडे में 26 पारियों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए, जबकि टेस्ट मैचों में उन्होंने 75.64 की औसत से 1059 रन बनाए थे।
2. रिकी पोंटिंग : 2833 रन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 2005 में द्रविड़ के 2626 रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2833 रन बनाए थे। पोंटिंग ने वनडे मैचों में 28 पारियों में 1191 रन और टेस्ट मैचों की इतनी ही पारियों में 1544 रन बनाये। वहीं दो टी20 मैचों में उन्होंने अपने खाते में 98 रन जोड़े थे।
1. कुमार संगकारा: 2868 रन
इस सूची में शीर्ष पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 2014 में 2868 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा था। संगकारा ने 2014 में वनडे और टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाए थे। वनडे में उन्होंने 28 पारियों में 1256 रन बनाए थे। संगकारा ने उस साल अकेले वनडे में चार शतक और आठ अर्द्धशतक बनाए थे।
यह भी पढें: IPL 2020: हर टीम का एक महंगा खिलाड़ी जिसे रिलीज कर देना चाहिए
वहीं टेस्ट मैचों में संगकारा के नाम वर्ष 2014 में 1493 रन थे। टेस्ट मैचों में उस साल उन्होंने 4 शतक और 9 अर्धशतक लगाए थे। संगकारा ने अपने करियर का एकमात्र तिहरा शतक भी उसी साल लगाया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पहली पारी में 319 रन बनाये और फिर दूसरी पारी में शतक लगाया था, लेकिन फिर भी मैच ड्रा पर खत्म हुआ था।