आईपीएल (IPL) के हर सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) खिताब जीतने की उम्मीदों से उतरती है लेकिन हर बार की तरह इस सीजन भी यह टीम खिताब जीतने में असफल रही। बैंगलोर की टीम लीग स्टेज पर 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही थी और टीम को अपने आखिरी 4 लीग मैचों में हार का सामना करना पड़ा था । टीम की आखिरी में खराब लय एलिमिनेटर मुकाबले में भी दिखी और सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस तरह विराट की टीम का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना और लंबा हो गया है और उन्हें अभी भी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस सीजन में अन्य सीजनों की तुलना में अच्छी नजर आ रही थी। टीम के पास बल्लेबाजी विभाग में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन था । हालांकि इस के बावजूद टीम फाइनल में भी नहीं पहुँच पायी। फिंच और मोईन अली जैसे बल्लेबाज पूरी तरह से इस सीजन प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। टीम के लिए कुछ बल्लेबाजों ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम ने जो भी मैच जीते उनमे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के 3 युवा खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 लीग स्टेज में फ्लॉप रहे
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 3 बल्लेबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाये :
#3 एबी डीविलियर्स (454)
हर सीजन की तरह इस सीजन में भी एबी डीविलियर्स ने आरसीबी के लिए कई मैच अपने दम पर जिताये। डीविलियर्स ने मध्यक्रम में अकेले जिम्मेदारी उठाते हुए बैंगलोर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। आरसीबी के लिए इस सीजन डीविलियर्स ने 15 मैच खेले और 45 से भी ज्यादा की औसत से 454 रन बनाये। इस सीजन उन्होंने आरसीबी के लिए 5 अर्धशतक जड़े।
#2 विराट कोहली (466)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस सीजन रनके लिए रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। हालांकि विराट इस सीजन रन बनाने के मामले में आरसीबी के लिए दूसरे नंबर पर हैं लेकिन इस सीजन में विराट उस ले में नहीं दिखे जिसके लिए वह जाने जाते हैं। विराट इस सीजन एक भी शतक नहीं बना पाए । शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद विराट ना कुछ शानदार अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली। विराट कोहली ने इस सीजन खेले 15 मैचों में 42.36 की औसत से 466 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन का रहा। इस दौरान विराट ने 3 अर्धशतक भी जड़े।
#1 देवदत्त पडीक्कल (473)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। देवदत्त ने शानदार घरेलू प्रदर्शन को इस टूर्नामेंट में भी दोहराया और इस सीजन आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 15 मैचों में 31.3 की औसत से 473 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी अपने नाम किए।