आईपीएल 2020: तीन खिलाड़ी जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कभी रिलीज नहीं करेगी

विश्व की सबसे प्रसिद्ध टी20 लीग, इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का इंतजार दुनिया भर के सभी क्रिकेट प्रशंसक काफी बेसब्री से कर रहे हैं। वर्तमान में चल रही ट्रेड विंडो 14 नवंबर को ख़त्म होगी और 19 दिसंबर को आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी।
अगर आईपीएल की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम उन टीमों में शुमार है, जिनका रिकॉर्ड आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं रहा है। दुनिया के दिग्गज टी20 खिलाड़ियों से सजी यह टीम आज तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है।
लेकिन लोकप्रियता के मामले में यह टीम आईपीएल की सभी टीमों को पीछे छोड़ती है। टीम के प्रशंसक हर स्थिति में टीम का साथ देते हुए नज़र आते हैं। इस लोकप्रियता का कारण टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दमदार प्रदर्शन के चलते टीम की पहचान बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: तीन बांग्लादेशी खिलाड़ी जो पहली बार आईपीएल 2020 की नीलामी में बिक सकते हैं
आज इस आर्टिकल में हम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऐसे तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्हें उनकी लोकप्रियता के कारण कभी रिलीज़ नहीं किया जाएगा।
#3 युजवेंद्र चहल
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। 2013 तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी को 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लेग स्पिनर के रूप में अपनी टीम में शामिल किया था।
लेग स्पिनर के रूप में इस खिलाड़ी ने बैंगलोर के लिए 83 मुकाबलों में 101 विकेट झटके, और 2014 से लगातार हर आईपीएल सीजन में 10 से ज़्यादा विकेट लिये।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।