#2 डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट में दूसरा नाम है सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का, जिन्होंने 2019 के आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन किया और 12 मैचों में 692 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 126 मैचों में 142.39 के स्ट्राइक रेट से कुल 4706 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 4 शतक भी शामिल हैं और उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह आगामी सीजन में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
बताते चलें कि 2010 के आईपीएल में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से 69 गेदों पर 107 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने 2012 में भी दिल्ली की ओर से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 54 गेदों पर 109 रनों की पारी खेली थी। जबकि उनका तीसरा और चौथा शतक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आया है। जिसमें उन्होंने 2017 के सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 59 गेदों में 126 रनों की पारी खेली थी और 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 55 गेदों में 100 रनों की पारी खेली थी।