इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की टीम में कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपनी प्रतिभा के दम पर टीम को आईपीएल चैंपियन भी बना सकते हैं लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरुआती सीजन को जीतने के अलावा यह टीम फिर कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी। हालांकि इस बार टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए थे, जिनके दम पर टीम अपना सपना पूरा कर सकती थी।
लेकिन टीम में शामिल तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने पर राजस्थान रॉयल्स को करारा झटका लगा है। हालांकि अभी भी टीम में कई ऐसे तेज गेंदबाज शामिल हैं, जो जोफ्रा आर्चर की तरह ही शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं और टीम को जीत की ओर ले जा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही तीन दिग्गज तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर की जगह ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज जो आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं
जानिए कौन हैं वो तीन दिग्गज खिलाड़ी :-
#3 टॉम करन
कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 2018 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले टॉम करन ने बेहद कम समय में लाजवाब प्रदर्शन किया है। उस सीजन में उन्होंने महज 5 मैचों में ही 6 विकेट हासिल किए थे। जिसके बाद 2019 के आईपीएल में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और अब वह 2020 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
करन ने 2019 में हुई वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 लीग में सरे की ओर से 17 विकेट लिए थे और अपनी टीम की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इसके अलावा उन्होंने अपने टी20 करियर में 147 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने बिग बैश लीग 2019-20 में भी 22 विकेट लिए और टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्याद विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह राजस्थान की टीम में जोफ्रा आर्चर की जगह ले सकते हैं।