#2 ओशेन थॉमस
23 साल के युवा गेंदबाज ओशेन थॉमस ने 2018 में हुई कैरेबियन प्रीमियर लीग में 18 विकेट लिए थे और दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। जिसके बाद उन्हें 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह उस सीजन में 5 विकेट ही ले सके थे। जिसके बाद उन्होंने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था।
हालांकि एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा गेंदबाज पर भरोसा जताया है और थॉमस अपनी कमाल की लंबाई की बदौलत शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि थॉमस आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर की जगह ले सकते हैं।
#1 एंड्रू टाई
जोफ्रा आर्चर की जगह जिस गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, वह हैं तेज गेंदबाज एंड्रू टाई। हालांकि पिछले सीजन में कुछ खास प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से किंग्स इलेवन पंजाब ने टाई में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था।
बताते चलें कि आईपीएल के 11वें सीजन में एंड्रू टाई 24 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। अब ऐसे में राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर से यही उम्मीद करेगी कि टाई अपना 2018 जैसा ही प्रदर्शन दोहराएंगे और इसके बल पर ही उन्हें जोफ्रा आर्चर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।