कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदे गए प्रवीण तांबे इस साल इंडियन प्रीमियर लीग नही खेल सकेंगे, क्योंकि तांबे आधिकारिक तौर पर अपनी रिटायरमेंट की घोषणा किए बिना टी10 लीग में खेलते हुए दिखे और यह बीसीसीआई नीतियों के बिल्कुल विपरीत है।
ये भी पढ़ें: 3 विदेशी युवा खिलाड़ी जो कम समय में ही एक बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं
इस साल कोलकाता में शामिल किए गए 48 साल के तांबे आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन बीसीसीआई के नियमों के खिलाफ जाकर एक विदेशी लीग खेलने की वजह से बीसीसीआई ने उन्हें इस साल आईपीएल खेलने से मना कर दिया है। ताम्बे 2013 से 2016 के बीच चार सालों में 33 आईपीएल मैच खेलते हुए 28 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए आइये एक नजर डालते हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो केकेआर की टीम में तांबे को रिप्लेस कर सकते हैं।
#1 हेडन वॉल्श
वेस्टइंडीज के लेग ब्रेक गेंदबाज हेडन वॉल्श ने 2019 में वेस्टइंडीज के लिए अपना पहला मुकाबला खेला। हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वॉल्श ने सूझबूझ के साथ 46 रनों की नाबाद पारी खेल वेस्टइंडीज को जीत दिलाई और बल्ले के साथ भी अपनी क्षमता को दर्शाया। वॉल्श ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छी गेंदबाजी की है और हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
वॉल्श ने 2019 की कैरेबियन प्रीमियर लीग में मात्र 9 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे और इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज की अंतरराष्ट्रीय टीम में भी खेलने का मौका मिला। ऐसे में हम उनसे आईपीएल में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं। प्रवीण तांबे के जाने के बाद केकेआर को एक लेग स्पिनर की जरूरत है और वॉल्श उनके लिए यह काम बखूबी कर सकते हैं।