IPL 2020 - 3 खिलाड़ी जिन्होंने KXIP के लिए किया बेहतरीन प्रदर्शन

Rahul
Photo- IPL
Photo- IPL

IPL 2020 में किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) को आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हाथों 9 विकेट से करारी हार मिली और उनका इस साल का सफ़र खत्म हुआ। पंजाब ने शुरुआत के 7 मैचों में 6 मैच गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद टीम ने वापसी की और 5 मैच लगातार जीते और अपने आप को टूर्नामेंट में कायम रखा था। इस दौरान टीम के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिसमें कप्तान राहुल और मयंक अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर रहा। लीग स्टेज के आखिरी दो मैचों में टीम को हार मिली, जिसके चलते उनका लगातार जीत का सिलसिला रुका। आईये नजर डालते है किन 3 खिलाड़ियों ने पंजाब के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

3 ख़िलाड़ी जिन्होंने KXIP के लिए किया बेहतरीन प्रदर्शन:

केएल राहुल (KL Rahul)

Photo - IPL
Photo - IPL

किंग्स XI पंजाब ने इस बार कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल को सौंपा था, जिसे वो एक कप्तान के रूप में अच्छे से नहीं निभा पाए और उनकी टीम ग्रुप स्टेज तक का ही सफ़र तय कर पाई। कप्तानी का दबाव उनकी बल्लेबाजी पर देखने को नहीं मिला। केएल राहुल ने इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाये हैं और ऑरेंज कैप पर शुरुआत से ही कब्ज़ा जमाया हुआ है। राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाये, जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शानदार शतक शामिल रहा।

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)

Photo- IPL
Photo- IPL

कप्तान राहुल के साथ सलामी बल्लेबाजी में कंधे से कन्धा मिलाकर चलने वाले मयंक का प्रदर्शन इस साल जबरदस्त रहा। मयंक अग्रवाल ने शुरुआत से ही टीम के लिए कई ताबड़तोड़ पारियां खेली लेकिन टूर्नामेंट के अंत में आकर वह चोटिल हुए और कुछ मैचों के लिए बाहर भी बैठना पड़ा। इसके बावजूद मयंक अग्रवाल ने 11 मैचों में 424 रन बनाये, जिसमें 2 अर्धशतक व 1 जबरदस्त शतक शामिल रहा।

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)

Photo- IPL
Photo- IPL

पंजाब की टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी अपनी रफ़्तार का जलवा दिखाया। हालाँकि उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम लीग स्टेज से आगे नहीं जा पाई लेकिन शमी का खेल इस सीजन बेहतरीन रहा। उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किये और सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में टॉप 10 में बने हुए हैं।

Quick Links