IPL 2020 में किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) को आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हाथों 9 विकेट से करारी हार मिली और उनका इस साल का सफ़र खत्म हुआ। पंजाब ने शुरुआत के 7 मैचों में 6 मैच गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद टीम ने वापसी की और 5 मैच लगातार जीते और अपने आप को टूर्नामेंट में कायम रखा था। इस दौरान टीम के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिसमें कप्तान राहुल और मयंक अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर रहा। लीग स्टेज के आखिरी दो मैचों में टीम को हार मिली, जिसके चलते उनका लगातार जीत का सिलसिला रुका। आईये नजर डालते है किन 3 खिलाड़ियों ने पंजाब के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
3 ख़िलाड़ी जिन्होंने KXIP के लिए किया बेहतरीन प्रदर्शन:
केएल राहुल (KL Rahul)
किंग्स XI पंजाब ने इस बार कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल को सौंपा था, जिसे वो एक कप्तान के रूप में अच्छे से नहीं निभा पाए और उनकी टीम ग्रुप स्टेज तक का ही सफ़र तय कर पाई। कप्तानी का दबाव उनकी बल्लेबाजी पर देखने को नहीं मिला। केएल राहुल ने इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाये हैं और ऑरेंज कैप पर शुरुआत से ही कब्ज़ा जमाया हुआ है। राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाये, जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शानदार शतक शामिल रहा।