IPL 2020: रिलीज किए गए 3 खिलाड़ी जिन्हें नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को खरीदना चाहिए
आईपीएल 2020 के लिए नीलामी अगले महीने कोलकाता में होने वाली हैं। इससे पहले सभी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया। पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अपनी टीम से 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।
आरसीबी ने अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं और टीम में कोच के तौर पर माइक हेसन को भी शामिल किया है। निश्चित ही सभी उम्मीद कर रहे हैं कि टीम अगले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहली बार खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाब होंगे।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
इस बीच हम नजर डालेंगे रिलीज किए गए उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्हें नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को खरीदना चाहिए:
#)क्रिस मॉरिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अगले सीजन से पहले मार्कस स्टोइनिस और कॉलिन डी ग्रैंडहोम के रूप में दो विदेशी ऑलराउंडर को रिलीज कर दिया। अब आरसीबी को टीम को बेहतर करने के लिए एक ऑलराउंडर की जरूरत है, जोकि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना योगदान दे पाए। क्रिस मॉरिस टीम के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
मॉरिस ने आईपीएल में अबतक खेले 61 मुकाबलों में 7.98 की इकॉनमी रेट से 69 विकेट लिए हैं और बल्ले के साथ 157.62 की शानदार स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए। भले ही पिछला सीजन मॉरिस का इतना शानदार नहीं रहा, लेकिन फिर भी उनका अनुभव आरसीबी के काफी काम आ सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं