#2 मुंबई इंडियंस
आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस ने अब तक केवल दो मैच गंवाए हैं जबकि चार मैचों में उसने जीत हासिल की। सभी जीतों में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का बड़ा योगदान रहा है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्लेबाजी विभाग को फ्रंट से लीड करते नज़र आए हैं। उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 35.17 की औसत से 211 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव फॉर्म में दिख रहे, जो 6 मैचों में 36 की औसत से 180 रन बना चुके हैं।
खास बात यह है कि सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित छठे जबकि यादव 10वें नंबर पर स्थित हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम के पास ईशान किशन जैसा होनहार बल्लेबाज मौजूद है जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 1 रन से शतक बनाने से चूक गया था। हार्दिक और पोलार्ड की जोड़ी हमेशा की तरह अंतिम ओवरों में गेंदों को सीमा रेखा से बाहर दागने का काम बखूबी कर रही है।