#1 दिल्ली कैपिटल्स
टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स ने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अब तक टूर्नामेंट में दिल्ली ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि टीम महज़ 5 मुकाबले खेलकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली के बल्लेबाजी विभाग की बात करें तो उसकी सलामी जोड़ी से लेकर मध्यक्रम तक सब दुरुस्त नज़र आ रहा। सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले बल्लेबाजों में पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर टॉप 10 जबकि ऋषभ पंत टॉप 15 की लिस्ट में शामिल हैं।
टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स के इन तीन बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो पृथ्वी शॉ ने 35.80 के औसत से 179, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45.25 के औसत से 181 और पंत ने 42.75 के औसत से 171 रन बनाए हैं। वहीं मार्कस स्टोइनिस टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे, जो अब तक दो अर्धशतक जमा चुके हैं। इसके अलावा टीम के पास अनुभवी शिखर धवन और शिमरॉन हेटमायर जैसे जोशीले बल्लेबाज मौजूद हैं।