IPL 2020: 4 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं क्रिस गेल के एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड

Photo: IPL
Photo: IPL

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की शुरुआत के बाद से अब लोगों में वनडे और टेस्ट क्रिकेट का क्रेज काफी कम हुआ है और लोग घंटों अब टीवी स्क्रीन के सामने गुजारने से भी बचते हैं। क्योंकि फटाफट क्रिकेट में उन्हें चौके और छक्कों की बरसात के साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा भी देखने को मिलता है। खासकर जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है, उसके बाद से तो टी20 क्रिकेट का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है।

Ad

ऐसा हो भी क्यों न, एक तरफ जहां आईपीएल के जरिए हर साल लोगों का मनोरंजन होता है और उनकी पसंदीदा टीमों में से कोई एक आईपीएल का खिताब जीतती है, तो वहीं दूसरी ओर इस लीग के जरिए भारतीय टीम को हर साल कई नए चेहरे भी मिल जाते हैं। हालांकि आज हम बात कर रहे हैं आईपीएल के सिक्सर किंग यानी क्रिस गेल की। जिन्होंने पूरे आईपीएल इतिहास में तो सबसे ज्यादा छक्के लगाए ही हैं, इसके अलावा आईपीएल मैच की किसी एक इनिंग में भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने साल 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 175 रनों की पारी खेलने के दौरान कुल 17 छक्के लगाए थे।

लेकिन मौजूदा सीजन में दर्शकों को अभी तक क्रिस गेल की बल्लेबाजी का नजारा देखने को नहीं मिला है। जबकि इस बार कई बेहतरीन खिलाड़ी मैदान में चौकों और छक्कों की बरसात कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको इस लेख के जरिए चार ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मौजूदा सीजन में क्रिस गेल के एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

जानिए कौन हैं वो 4 दिग्गज बल्लेबाज:-

#4 निकोलस पूरन

निकोलस पूरन
निकोलस पूरन

इस लिस्ट में चौथा नाम है किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन का, जिन्होंने बीते मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और अपनी इस पारी के दौरान पूरन ने कुल 7 छक्के लगाए हैं। 37 गेदों में खेली गई इस पारी के दौरान गेंद ज्यादातर हवा में ही नजर आई। खड़े-खड़े छक्के मारने की काबिलियत रखने वाले निकोलस पूरन को अगर मौका मिलता है, तो वह क्रिस गेल के एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं।

Ad

#3 संजू सैमसन

संजू सैमसन
संजू सैमसन

निकोलस पूरन के अलावा मौजूदा सीजन में अगर किसी खिलाड़ी ने अपनी आतिशी पारी से सभी को दीवाना बनाया है, तो वो हैं संजू सैमसन। राजस्थान के इस युवा बल्लेबाज ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 32 गेदों में 74 रनों की धुंआधार पारी खेली थी और इस पारी के दौरान सैमसन ने कुल 9 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। वह मौजूदा सीजन में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी टॉप पर चल रहे हैं। इसके अलावा सैमसन मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। सैमसन अगर आगे के मैचों में फॉर्म में रहते हैं, तो वह क्रिस गेल के एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं।

Ad

#2 केएल राहुल

केएल राहुल
केएल राहुल

आईपीएल 2020 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि उनकी टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक है। केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने टूर्नामेंट में अभी तक केवल एक ही मैच में जीत दर्ज की है, वह भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ। इस मैच में केएल राहुल ने 69 गेदों में 132 रनों की बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान के एल राहुल ने कुल 7 छक्के लगाए थे। इस बात में कोई शक नहीं कि अगर केएल राहुल को मौका मिलता है, तो वह क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं।

Ad

#1 किरोन पोलार्ड

किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड

आईपीएल 2019 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किरोन पोलार्ड ने बनाया था। उन्होंने बीते सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 83 रनों की पारी खेलते हुए कुल 10 छक्के लगाए थे। यह पारी उन्होंने 31 गेदों में खेली थी। जबकि इस सीजन में भी पोलार्ड का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है और उन्होंने मुंबई के लिए अभी तक लगभग सभी मैचों में रन बनाए हैं। जबकि आरसीबी के खिलाफ पोलार्ड ने 60 रनों की पारी के दौरान 5 बहतरीन छक्के लगाए थे। मुंबई इंडियंस को अभी आईपीएल 2020 में लंबा सफर तय करना है और अगर पोलार्ड अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो वह क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने वाले खिलाड़ियों में प्रबल दावेदार होंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications