#3 संजू सैमसन
निकोलस पूरन के अलावा मौजूदा सीजन में अगर किसी खिलाड़ी ने अपनी आतिशी पारी से सभी को दीवाना बनाया है, तो वो हैं संजू सैमसन। राजस्थान के इस युवा बल्लेबाज ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 32 गेदों में 74 रनों की धुंआधार पारी खेली थी और इस पारी के दौरान सैमसन ने कुल 9 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। वह मौजूदा सीजन में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी टॉप पर चल रहे हैं। इसके अलावा सैमसन मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। सैमसन अगर आगे के मैचों में फॉर्म में रहते हैं, तो वह क्रिस गेल के एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं।
#2 केएल राहुल
आईपीएल 2020 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि उनकी टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक है। केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने टूर्नामेंट में अभी तक केवल एक ही मैच में जीत दर्ज की है, वह भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ। इस मैच में केएल राहुल ने 69 गेदों में 132 रनों की बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान के एल राहुल ने कुल 7 छक्के लगाए थे। इस बात में कोई शक नहीं कि अगर केएल राहुल को मौका मिलता है, तो वह क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं।
#1 किरोन पोलार्ड
आईपीएल 2019 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किरोन पोलार्ड ने बनाया था। उन्होंने बीते सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 83 रनों की पारी खेलते हुए कुल 10 छक्के लगाए थे। यह पारी उन्होंने 31 गेदों में खेली थी। जबकि इस सीजन में भी पोलार्ड का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है और उन्होंने मुंबई के लिए अभी तक लगभग सभी मैचों में रन बनाए हैं। जबकि आरसीबी के खिलाफ पोलार्ड ने 60 रनों की पारी के दौरान 5 बहतरीन छक्के लगाए थे। मुंबई इंडियंस को अभी आईपीएल 2020 में लंबा सफर तय करना है और अगर पोलार्ड अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो वह क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने वाले खिलाड़ियों में प्रबल दावेदार होंगे।