क्रिकेट के खेल में कभी भी कुछ भी होना संभव है। कभी-कभी दुनिया के दिग्गज गेंदबाज भी सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल में बल्लेबाजों के हाथों पिट जाते हैं, तो कभी-कभी कमतर आंके जाने वाले गेंदबाज भी कमाल का प्रदर्शन कर देते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं, आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच की। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां मुंबई इंडियंस के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा था।
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने भी 20 ओवर में 201 रन बनाए और यह मैच टाई हो गया। जिसके बाद सुपर ओवर में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। दरअसल इस सुपर ओवर में नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह पर भारी पड़े। नवदीप सैनी ने इस सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह से बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई।
ऐसे ही टूर्नामेंट में शामिल सभी फ्रेंचाइजी की ओर से कई दिग्गज और युवा गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया है, जिसके चलते आज हम आपको इस लेख के जरिए आईपीएल 2020 में अभी तक सबसे ज्याद मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये हैं वो 4 प्रतिभाशाली गेंदबाज:-
#4 ट्रेंट बोल्ट
आईपीएल 2020 में मेडन ओवर डालने के मामले में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का नाम शामिल है। ट्रेंट बोल्ट ने मौजूदा सीजन में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। ट्रेंट बोल्ट अभी तक इस सीजन में 5 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिए हैं और साथ ही एक मेडन ओवर भी डाला है, जो कि उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ फेंका था।
#3 नवदीप सैनी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस युवा गेंदबाज की वजह से टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में जीत मिली थी। नवदीप सैनी ने उस सुपर ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और मुंबई के बल्लेबाजों को बांध दिया था। इसके अलावा नवदीप सैनी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी की है और इसके साथ ही मौजूदा सीजन में मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया है। नवदीप सैनी ने आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना मेडन ओवर डाला था।
#2 शेल्डन कॉटरेल
किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल भला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच को कैसे भूल सकते हैं। इस मैच में जिस तरह से राहुल तेवतिया ने उनके ओवर में छक्कों की बारिश की थी, वह कॉटरेल के लिए एक बुरे सपने की तरह ही होगा। हालांकि आपको बता दें कि आईपीएल 2020 में मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में किंग्स इलेवन पंजाब के शेल्डन कॉटरेल का नाम भी शामिल है। इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान अपना मेडन ओवर फेंका था।
#1 शिवम मावी
आईपीएल 2020 में अगर किसी युवा गेंदबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, तो वो हैं कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले युवा गेंदबाज शिवम मावी। जिन्होंने लगभग हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शिवम मावी अभी तक टूर्नामेंट में 4 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मेडन ओवर भी फेंका था, जिसमें उन्होंने मुंबई के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का विकेट भी चटकाया था।