इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के दूसरे सप्ताह में रोमांच और एक्शन का डबल मजा देखने को मिला है। पहले हफ्ते में जहां दिल्ली और पंजाब के मैच में टूर्नामेंट का पहला सुपर ओवर खेला गया था। वहीं दूसरे हफ्ते एक बार फिर सुपर ओवर का रोमांचक खेल हुआ। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले राहुल तेवतिया के रुप में भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिल गया है। दूसरा हफ्ता सिर्फ अनुभवी खिलाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि युवा खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भी याद रखा जाएगा।
भारतीय अंडर 19 टीम से खेल चुके युवा प्रतिभाओं ने इस हफ्ते अपने प्रदर्शन से सबको इम्प्रेस किया है। भारत के भविष्य के तौर पर देखे जाने वाले ये खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में दस्तक दे सकते हैं। हम इस लेख में IPL 2020 के दूसरे हफ्ते की कुछ दिलचस्प बातों और रोमांचक पलों की चर्चा करेंगे, जिसके लिए यह हफ्ता यादगार बन गया।
#1 जारी रहा सुपर ओवर का रोमांच
IPLके 13वें सीजन के दूसरे हफ्ते के दूसरे दिन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में रोहित और विराट सेना की टक्कर हुई। हाई वोल्टेज मैच का मज़ा उस वक्त दोगुना हो गया जब इसका नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकला। इस मैच में मुंबई के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने महज 58 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली। वहीं, किरोन पोलार्ड ने सिर्फ 24 गेंदों में तूफानी 60 रन ठोके। जीत की दहलीज पर खड़ी मुंबई एक रन से चूक गई और दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया।
हालांकि सुपर ओवर में नवदीप सैनी ने कसी हुई गेंदबाजी की और मुंबई के बल्लेबाजों को कलाई खोलने का कोई मौका नहीं दिया। सैनी के सामने टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े दो हिटर किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या थे। लेकिन इसके बावजूद उनके सुपर ओवर में सिर्फ 7 रन आए जिसके बाद RCB ने विराट कोहली के आखिरी गेंद पर चौके के साथ आसान जीत दर्ज की।