#2 राहुल तेवतिया बने जीरो से हीरो
दूसरे हफ्ते की शुरुआत में IPLके 13वें सीजन का वो मैच देखने को मिला जिसने 2007 टी20 विश्व कप में युवराज सिंह के 6 छक्के जड़ने वाले पल को ताजा कर दिया। राजस्थान के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया पंजाब के खिलाफ मैच में क्रीज पर थे और लगातार खाली गेंद के चलते उनपर दबान बढ़ता जा रहा था। इससे न केवल राजस्थान की टीम जीत से दूर होती जा रही थी बल्कि तेवतिया के लिए भी करो या मरो की स्थिती पैदा हो गई। इसके बाद गेंदबाजी करने वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉट्ररेल आए जिनके ओवर में तेवतिया ने 5 छक्के जड़ दिए।
इस तरह राहुल तेवतिया जो कुछ देर पहले रन नहीं बनाने के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके थे वह रातोंरात स्टार बन गए। तेवतिया की इस पारी के दम पर राजस्थान ने हारा हुआ मैच 4 विकेट से जीत लिया। राहुल तेवतिया के लाजवाब पचासे के बलबूते राजस्थान ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके पहले राजस्थान के नाम ही सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने का कीर्तिमान था।