#3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली ने अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दिया है जिससे उनकी क्रिकेट में भी बहुत सुधार देखने को मिला है। वह आईपीएल के दौरान विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हैं और यह 2016 में साफ नजर आया था जब उन्होंने 4 शतक जड़ दिए थे।
विराट के साथ एबी डिविलियर्स RCB के लिए सुपर ओवर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। दोनों ही विस्फोटक बल्लेबाज है और आसानी से बड़े शॉट खेलते हैं। इसके अलावा उनके पास शिवम दुबे और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ी भी मौजूद है।
#4 किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज है। वह मैदान के हर हिस्से में रन बनाते हैं। वह सुपर ओवर के लिए पंजाब की पहली पसंद होंगे, उन्होंने आईपीएल 2018 में दिल्ली के खिलाफ मात्र 14 गेंदों में सबसे तेज 50 रन बना दिये थे।
क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज है और वह सुपर ओवर के लिए दूसरी पसंद हो सकते हैं। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब के पास निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी मौजूद है।