IPL 2020: 5 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं 

मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस

#4 एबी डीविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

भारत के सबसे लोकप्रिय विदेशी क्रिकेटरों में से एक एबी डीविलियर्स इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने बड़ी हिटिंग के मामले में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। लेकिन इसके साथ ही वह शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

एबी डीविलियर्स ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनकी रन बनाने की भूख अब तक बरकरार है। आईपीएल के 13वें सीजन में इस बल्लेबाज ने 5 मैचों में 51.66 की औसत से 155 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 176.13 का रहा। बैंगलोर के पहले खिताब में इस खिलाड़ी की बड़ी भूमिका रहने वाली है, अगर इस सीजन उनका बल्ला चला तो दिल्ली दूर नहीं।

#3 संजू सैमसन ( राजस्थान रॉयल्स)

संजू सैमसन
संजू सैमसन

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का मैच भला कौन भूल सकता है, जिसमें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सैमसन ने 32 गेंदों में जोरदार 74 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका व 9 गगनचुंबी छक्के निकले थे। इसके बाद भी संजू का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। वह टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक हिटर में से एक हैं जो आसानी से खड़े-खड़े गेंद को मीलों दूर पहुंचा सकते हैं।

सैमसन ने इस सीजन खेले 5 मैचों में 34.20 की औसत से 177 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 85 रन रहा। सैमसन इस सीजन दो बार अर्धशतक जमा चुके हैं लेकिन शतक के नज़दीक पहुंचते ही अपना विकेट गंवा देते हैं। इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की गेंद को स्ट्राइक करने की काबिलियत शानदार है और कई क्रिकेट एक्सपर्ट उनके भारतीय टीम में होने की पैरवी कर रहे हैं। सैमसन का पांच मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 192.13 का रहा है।

Quick Links